Vastu Tips: घर में मिरर लगाते हुए इन चीजों का रखें ध्यान
Vastu Tips: अगर आपने भी अपने घर के विभिन्न हिस्सों में मिरर लगा के रखे हैं, तो इस लेख में आपको कुछ ऐसे वास्तु टिप्स के बारे में बतलाया जा रहा है, जो आपको ध्यान में रखने चाहिए.
Ad
By Tanvi | September 16, 2024 3:15 PM
Vastu Tips: मिरर ऐसी एक चीज है, जो हर घर में मौजूद होती है, क्योंकि यह घर घर की जरूरत भी होती है. लोग अपने बाथरूम के अलावा अपने बेडरूम और घर के कई हिस्सों में भी मिरर लगाते हैं, घर के विभिन्न हिस्सों में लगाए गए ये मिरर घर पर सकारात्मक और कभी नकारात्मक प्रभाव भी डाल सकते हैं, इसलिए इन नकारात्मक प्रभावों से बचने के लिए यह आवश्यक हो जाता है कि मिरर लगाने से पहले इससे जुड़े वास्तु शास्त्र को भी ध्यान में रखा जाए, ताकि घर में सुख और समृद्धि बनी रहे. अगर आपने भी अपने घर के विभिन्न हिस्सों में मिरर लगा के रखे हैं, तो इस लेख में आपको कुछ ऐसे वास्तु टिप्स के बारे में बतलाया जा रहा है, जो आपको ध्यान में रखने चाहिए.
दरवाजे के सामने मिरर लगाने से बचें
वास्तु शास्त्र के अनुसार दरवाजे के ठीक सामने मिरर लगाने से बचना चाहिए, क्योंकि यह घर के सकारात्मक वातावरण को घर के बाहर की दिशा में परावर्तित कर देता है, जिस कारण घर से सकरात्मकता चली जाती है और घर में अशान्ति फैलती है.
टूटे मिरर को हटाएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कभी भी टूटे मिरर नहीं लगाने चाहिए, क्योंकि ये घर में नकारात्मक ऊर्जा लेकर आते हैं, जिस कारण घर से सुख और समृद्धि गायब हो जाती है.
वास्तु शास्त्र में यह सलाह दी गई है कि घर में लगे मिरर को रात्रि के समय ढक देना चाहिए, क्योंकि रात्रि के समय बिना ढका हुआ आईना घर में बुरी ऊर्जा लेकर आता है.
किचन में ना लगाएं दर्पण
किचन में दर्पण नहीं लगाने की सलाह दी जाती, क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन में लगा दर्पण घर की शांति के लिए अच्छा नहीं होता है और घर के इस हिस्से में मिरर लगाने से परिवार के सदस्यों में अनबन होती है.