धनबाद रेल मंडल के विभिन्न विभागों को बेहतर काम के लिए मिले 19 शील्ड

छोटे स्टेशनों की श्रेणी में पारसनाथ स्टेशन को स्वच्छता शील्ड तथा मीडिया से बेहतर समन्वय के लिए धनबाद मंडल को जनसंपर्क शील्ड प्रदान किया गया.

By Prabhat Khabar | December 27, 2023 1:52 AM

रेल सप्ताह समारोह के दौरान समग्र क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य दक्षता के लिए 2022-23 का महाप्रबंधक दक्षता शील्ड धनबाद मंडल को प्रदान किया गया. छोटे स्टेशनों की श्रेणी में पारसनाथ स्टेशन को स्वच्छता शील्ड तथा मीडिया से बेहतर समन्वय के लिए धनबाद मंडल को जनसंपर्क शील्ड प्रदान किया गया. इसके साथ ही बेहतर कार्य के लिए धनबाद रेल मंडल के अलग-अलग विभागों को 19 शील्ड प्रदान किये गये हैं, जो पूर्व मध्य रेल में सबसे अधिक हैं. यह जानकारी एडीआरएम इंफ्रा अमित कुमार ने डीआरएम कार्यालय सभागार में मंगलवार को प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि धनबाद रेल मंडल हर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है. वित्तीय वर्ष में भी माल ढुलाई में नंबर वन रहेंगे.

कौन-कौन से शील्ड मिले

ट्रैक मेंटेनेंस शील्ड, कॉलोनी केयर शील्ड, इंजीनियरिंग इफिसिएंसी शील्ड, फ्रेट लोडिंग इफिसिएंसी शील्ड, ओवर ऑल इफिसिएंसी, पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट शील्ड, बेस्ट गति शक्ति यूनिट शील्ड, जीएम ओवर ऑल इफिसिएंसी शील्ड, पर्सनल ब्रांच इफिसिएंसी शील्ड, बेस्ट डिजास्टर मैनेजमेंट इफिसिएंसी शील्ड, बेस्ट स्टोरेज डिपोट शील्ड, सेफ्टी शील्ड, सिग्नल इफिसिएंसी शील्ड, बेस्ट इलेक्ट्रिक लोको शील्ड, वेस्ट रनिंग रूम शील्ड, कॉमर्शियल इफिसिएंसी शील्ड से नवाजा गया है.

68वें रेल सप्ताह अवार्ड समारोह में मिला सम्मान

उन्होंने कहा कि 24 दिसंबर को वैशाली रेल प्रेक्षागृह हाजीपुर में 68वें रेल सप्ताह अवार्ड समारोह के दौरान महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए धनबाद मंडल को मिले शील्ड के बारे में अवगत कराया. मौके पर महाप्रबंधक ने पूर्व मध्य रेल के उन पांच रेलकर्मियों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया, जिन्हें पिछले दिनों अखिल भारतीय स्तर पर रेल मंत्री पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया था. इनमें धनबाद रेल मंडल के एक अधिकारी व दो कर्मी हैं.

170 मिलियन टन माल ढुलाई कर धनबाद मंडल पहले स्थान पर

पूर्व मध्य रेल इस वित्तीय वर्ष में 200 मिलियन टन के बेंचमार्क को पार कर लेगा. इस अवधि में अकेले धनबाद मंडल द्वारा 170 मिलियन टन माल लदान किया गया जो भारतीय रेल के इतिहास में किसी भी मंडल द्वारा एक वित्तीय वर्ष में किया गया सर्वाधिक माल लदान है. प्रेस कांफ्रेंस में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमरेश कुमार, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त सैय्यद सरफराज अहमद, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार मौजूद थे.

Also Read: धनबाद : शहर के नालों से होते हुए हर दिन दामोदर में पहुंच रहा मानव मल

Next Article

Exit mobile version