UP: अखिलेश यादव ने नगर निगम चुनाव में जीत को नवरत्नों को सौंपा जिम्मा, जानें किस-किस को मिली जिम्मेदारी

Bareilly news : सपा का यूपी में कोई भी मेयर नहीं जीता था. हालांकि, मेरठ की मेयर विधानसभा चुनाव में सपा में आ गई थीं. बसपा के अलीगढ़ और मेरठ में मेयर बने थे. इसके अलावा सभी मेयर भाजपा के हैं.

By Prabhat Khabar | August 5, 2022 8:15 AM

Bareilly : समाजवादी पार्टी (सपा) ने नगर निगम चुनाव की तैयारियां तेजी के साथ शुरू कर दी हैं. गुरुवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 17 नगर निगम में चुनावी तैयारियों के लिए नवरत्न की घोषणा कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने नगर निगम चुनाव के लिए पर्यवेक्षक (नवरत्न) नामित किए हैं. इसमें बरेली नगर निगम में पूर्व मंत्री एवं अमरोहा के विधायक महबूब अली और बदायूं के सहसवान से विधायक बृजेश यादव को जिम्मा सौंपा है. इसमें महबूब अली सदस्यता अभियान के भी प्रभारी हैं. बरेली में पिछली बार सपा के मेयर डॉक्टर आइएस तोमर काफी कम अंतर से चुनाव हारे थे. मगर, इस बार पार्टी पहले से ही चुनाव की तैयारी में जुट रही है.

सपा का यूपी में कोई भी मेयर नहीं जीता था. हालांकि, मेरठ की मेयर विधानसभा चुनाव में सपा में आ गई थीं. बसपा के अलीगढ़ और मेरठ में मेयर बने थे. इसके अलावा सभी मेयर भाजपा के हैं. मगर, इस बार सपा प्रदेश में कई मेयर बनाने की कोशिश में है. जिसके चलते पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है. अलीगढ़ नगर निगम में पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी मुरादाबाद जिले के विधायक नवाब जान, गुन्नौर के विधायक रामखिलाड़ी सिंह, आगरा नगर निगम में विधायक बृजेश कठेरिया, विधायक सचिन यादव और विधायक आशुतोष मौर्य, इलाहाबाद (प्रयागराज) में विधायक इंद्रजीत सरोज, विधायक संदीप पटेल, कानपुर नगर निगम का विधायक विशंभर सिंह यादव, विधायक रविदास मेहरोत्रा

अखिलेश यादव ने नवरत्नों को सौंपा जिम्मा

विधायक चंद्रप्रकाश, गाजियाबाद नगर निगम में पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक शाहिद मंजूर, विधायक संजय गर्ग,गोरखपुर में विधायक राममूर्ति वर्मा, बलिया के विधायक संग्राम सिंह, मेरठ नगर निगम में विधायक स्वामी ओमवेश, विधायक आशु मलिक, मुजफ्फरनगर के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, मुरादाबाद नगर निगम में विधायक मनोज पारस, विधायक अब्दुल्ला आजम, मेरठ के विधायक रफीक अंसारी, लखनऊ नगर निगम में बाराबंकी जिले के विधायक फरीद महफूज किदवई, कानपुर के विधायक अमिताभ बाजपाई, विधायक धर्मराज सिंह (सुरेश यादव), वाराणसी नगर निगम में रायबरेली की ऊंचाहार विधानसभा से विधायक मनोज पांडे, विधायक जाहिद बेग, विधायक आरके वर्मा

Also Read: Aligarh News: ग्राम पंचायत उपचुनाव में मतगणना आज, 2 बीडीसी और 7 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए पड़े थे वोट

सहारनपुर नगर निगम में सांसद जावेद अली खान,विधायक समरपाल सिंह,फिरोजाबाद नगर निगम में पूर्व सांसद अक्षय यादव,सीतापुर जिले के पूर्व विधायक राकेश राठौर, मथुरा नगर निगम में कानपुर जिले के विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक सर्वेश सिंह, अयोध्या नगर निगम में मेरठ की सरधना विधानसभा से विधायक अतुल प्रधान, पूर्व मंत्री एवं विधायक कमाल अख्तर और शाहजहांपुर नगर निगम में विधायक अनिल वर्मा और लखनऊ जिले के विधायक अरमान खान को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.

बरेली के सपाइयों पर नहीं जताया भरोसा

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बरेली के सपाइयों पर नगर निगम चुनाव को लेकर भरोसा नहीं जताया है.यहां के किसी विधायक, पूर्व विधायक एवं नेताओं को प्रयवेक्षक नामित नहीं किया है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version