UP News : अलीगढ़ में भी राहुल गांधी को मिला एक ‘ घर ‘, कांग्रेस ने अभियान के साथ मोदी सरकार का किया विरोध

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता छिन जाने के बाद देशभर में कांग्रेस के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. अपने नेता से सरकारी आवास खाली कराने के विरोध में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करने का अनोखा तरीका निकाला है. ये आंदोलन अलीगढ़ तक पहुंच गया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 2, 2023 7:37 PM

अलीगढ़. लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी से सांसद आवास भी खाली कराए जाने के विरोध में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन अलीगढ़ तक पहुंच गया है. रविवार को अलीगढ़ में भी ‘मेरा घर राहुल का घर’ अभियान की शुरुआत की गई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व एमएलसी विवेक बंसल ने अपने मॉरिस रोड स्थित घर के आगे ‘मेरा घर राहुल का घर, स्लोगन के साथ प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस की जिला कमेटी और शहर के लोग मौजूद थे. लोगों ने अपने हाथों में बैनर और पोस्टर ले रखे थे .

कांग्रेसियों ने ‘ मेरा घर राहुल गांधी का घर ‘ नाम से कैंपेन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता छिन जाने के बाद देशभर में कांग्रेस के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.अब उनका घर खाली करने के नोटिस के विरोध में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करने का अनोखा तरीका निकाला है. राहुल गांधी द्वारा पत्र लिखकर नियमानुसार घर खाली करने की बात कही है. इसके बाद भी कांग्रेसी ‘मेरा घर राहुल गांधी का घर’ नाम से कैंपेन चला रहे हैं.

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल ने अपने घर पर लगाए पोस्टर

यह अभियान ट्विटर पर भी ट्रेंड कर रहा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल ने भी अपने घर पर पोस्टर लगाए हैं. विवेक बंसल ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. पहले राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता षड्यंत्र के तहत खत्म की गई. उसके बाद उनके सरकारी आवास को खाली कराया गया . उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने देश के लिए अपना बलिदान दिया है.

केंद्ग सरकार पर महंगाई , बेरोजगारी पर जवाब देने का आरोप

विवेक बंसल ने कहा कि राहुल गांधी पर इतनी जल्दी कार्रवाई कर दी गई. वही गौतम अडानी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. संसद में कई लोगों पर आपराधिक और आर्थिक भ्रष्टाचार के मुकदमे है, लेकिन उनकी सदस्यता नहीं गई. लेकिन राहुल गांधी को अडानी पर सवाल पूछने पर सदस्यता खत्म कर दी गई. महंगाई, बेरोजगारी के साथी अडानी पर सवाल उठाया तो सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया.

रिपोर्ट- आलोक

Next Article

Exit mobile version