यूपी निकाय चुनाव: आगरा में प्रमुख दलों के मेयर प्रत्याशी घोषित, नामांकन का आज अंतिम दिन, जानें सियासी समीकरण

यूपी निकाय चुनाव: ताजनगरी आगरा में काफी लंबे इंतजार के बाद जिले की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने महापौर पद पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने आगरा ग्रामीण विधानसभा से 2017 से 2022 तक भाजपा की विधायक रह चुकी हेमलता दिवाकर कुशवाहा को महापौर पद का प्रत्याशी बनाया है.

By Prabhat Khabar | April 17, 2023 8:16 AM

Agra: ताजनगरी आगरा में नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा, बसपा, सपा और कांग्रेस ने महापौर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. काफी उठापटक के बाद आखिरकार सभी चारों पार्टियों के प्रत्याशियों का नाम सामने आ गया है. ऐसे में प्रत्याशी अपने समीकरण बनाने में जुटे हुए हैं. वहीं सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है. पूरे दिन नगर निगम में प्रत्याशियों की भीड़ जमा रहेगी. इसको लेकर आगरा यातायात विभाग ने भी एमजी रोड पर यातायात व्यवस्था में कुछ परिवर्तन किया है.

भाजपा में दो माननीयों की दावेदारी के बीच पूर्व विधायक को लाभ

ताजनगरी आगरा में काफी लंबे इंतजार के बाद जिले की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने महापौर पद पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने आगरा ग्रामीण विधानसभा से 2017 से 2022 तक भाजपा की विधायक रह चुकी हेमलता दिवाकर कुशवाहा को महापौर पद का प्रत्याशी बनाया है. दो माननीयों की दावेदारी के बीच पूर्व विधायक को फायदा मिला है और आगरा की महापौर सीट उनकी झोली में पहुंच गई. महापौर की टिकट के लिए भाजपा में जमकर घमासान हुआ था.

बसपा ने लता वाल्मीकि को बनाया उम्मीदवार

नगर निकाय चुनाव में आगरा में दूसरे नंबर पर रहने वाली बहुजन समाज पार्टी ने डॉक्टर लता वाल्मीकि को अपना प्रत्याशी बनाया है. लता वाल्मीकि बामसेफ से जुड़ी हुई थी और पार्टी की पुरानी कार्य करता है. बसपा में महापौर पद के लिए करीब 10 से ज्यादा दावेदार सामने आए थे. लेकिन, बसपा ने भाजपा द्वारा महापौर प्रत्याशी घोषित करने से पहले अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की.

भाजपा की तरफ से जैसे ही हेमलता दिवाकर का नाम सामने आया, उसके दो घंटे बाद बसपा ने अपने वाल्मीकि समाज के प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया. बसपा से प्रत्याशी डॉ. लता वाल्मीकि ने राजनीति शास्त्र से पढ़ाई स्नातक करने के बाद डॉक्टरेट की पढ़ाई की है. उनके पति अशोक कुमार सिंचाई विभाग में एक्सईएन है और लता पार्टी से लंबे समय से जुड़ी हुई हैं.

Also Read: अतीक-अशरफ हत्या पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका, योगी सरकार में 183 एनकाउंटर की जांच की मांग, पुलिस पर लगाए आरोप कांग्रेस ने लता कुमारी को दिया मौका

आगरा में कांग्रेस ने लता कुमारी को अपना महापौर प्रत्याशी बनाया है. लता कुमारी रिटायर्ड शिक्षक हैं और आनंदपुरम शाहगंज की रहने वाली हैं. कांग्रेस से महापौर का प्रत्याशी बनने के लिए पांच लोगों ने दावेदारी की थी. जिसमें लता कुमारी को पार्टी ने टिकट देकर उन पर भरोसा जताया है.

यूपी निकाय चुनाव: आगरा में प्रमुख दलों के मेयर प्रत्याशी घोषित, नामांकन का आज अंतिम दिन, जानें सियासी समीकरण 3
सपा ने जूही प्रकाश पर जताया भरोसा

आगरा मेयर पद के लिए शाहगंज की जूही प्रकाश को सपा ने टिकट दिया है. 31 साल की जूही ने एमबीए किया है. वह अपने भाइयों के साथ संयुक्त परिवार में रहती हैं. 2013 में मां और 2020 में उनके पिता की कैंसर से मौत हो चुकी है. जूही 2016 से समाजवादी पार्टी में सक्रिय हैं. पिछले 7 साल से डिंपल यादव की टीम में जुड़ी हुई हैं. जूही के नाम से पहले समाजवादी पार्टी ने ललिता जाटव का नाम घोषित किया था. मगर, कुछ ही घंटों बाद रात करीब 10 बजे दूसरी सूची जारी की गई.

जूही प्रकाश समाजवादी पार्टी के अंबेडकर वाहिनी की पूर्व राष्ट्रीय सचिव रही हैं. 2017 में जूही ने पार्षद का चुनाव भी लड़ा था. नोटबंदी के दौरान जूही सुर्खियों में आईं थी. अपने पिता के इलाज के लिए उन्हें बैंक की लाइन में लगना पड़ा था. जिसके बाद उन्होंने एक ट्वीट किया था. जो वायरल हो गया, ट्वीट वायरल होने के बाद जूही के पिता का अखिलेश यादव ने इलाज कराया था.

नामांकन के अंतिम दिन याताया व्यवस्था में बदलाव

नगर निगम में नामांकन की आज अंतिम तिथि है ऐसे में भारी संख्या में राजनीतिक पार्टियों और अन्य दलों के लोग नामांकन के लिए नगर निगम पहुंचेंगे. इसको देखते हुए यातायात पुलिस को भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. ऐसे में यातायात पुलिस ने एमजी रोड पर यातायात में परिवर्तन किया है-

  • भगवान टॉकीज से नगर निगम के मार्ग पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा. वाहनों को भगवान टॉकीज से खंदारी मार्ग की तरफ निकाला जाएगा.

  • हरीपर्वत से नगर निगम जाने वाले मार्ग पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा. वाहनों को हरीपर्वत से मंदिया कटरा मार्ग की तरफ से परिवर्तित किया जाएगा.

  • स्पीड कलर लैब से नगर निगम जाने वाले मार्ग पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा. स्पीड कलर लैब से वाहन आरबीएस चौराहे की तरफ निकाले जाएंगे.

  • पालीवाल पार्क मार्ग से सूरसदन जाने वाले मार्ग पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा. वाहनों को पालीवाल पार्क से हरीपर्वत की तरफ निकाला जाएगा.

  • भीड़ के अत्यधिक दबाव को देखते हुए क्लब चौराहे से एमजी रोड की तरफ यातायात प्रतिबंधित रहेगा.

Next Article

Exit mobile version