West Bengal News : केन्द्रीय मंत्री जाॅन बारला ने तूफानगंज कोर्ट में किया सरेंडर

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार के तूफानगंज कोर्ट में केन्द्रीय राज्य मंत्री जाॅन बारला के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. शनिवार की सुबह जाॅन बारला ने तूफानगंज कोर्ट में पेश होकर सरेंडर कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2022 4:47 PM

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार के तूफानगंज कोर्ट में केन्द्रीय राज्य मंत्री जाॅन बारला ( John Barla) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. शनिवार की सुबह जाॅन बारला ने तूफानगंज कोर्ट में पेश होकर सरेंडर कर दिया है. इस दौरान उन्होंने तृणमूल सरकार पर जमकर हमला भी बोला है. जाॅन बारला का कहना है कि बंगाल कितना अशांत हो चुका है आये दिन हंगामा होते रहता है उस पर निगरानी नहीं रखी जा रही है. एक रैली का आयोजन करने के लिए मुकदमा दायर कर दिया गया . हालांकि आज कोर्ट में पेश होने के बाद मुझे जमानत भी मिल गई है.

Also Read: एसटीएफ संदिग्ध अलकायदा आतंकी के सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में फेसबुक से लेगी जानकारी
केन्द्रीय मंत्री जाॅन बारला ने तृणमूल पर जमकर हमला बोला 

तूफानगंज कोर्ट में सरेंडर करने के बाद जब केन्द्रीय मंत्री बाहर निकले तो उन्होंने जमकर तृणमूल सरकार पर कटाक्ष किया है. मंत्री का कहना है कि मैं संविधान व कोर्ट के नियमों का सम्मान करता हूं. मुझे यह जानकारी नहीं मिली थी कि मेरे खिलाफ कोई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. जैसे ही जानकारी मिली वैसे ही कोर्ट के समाने मैं पेश हो गया. मेरे खिलाफ जो मामला दायर किया गया है वह कोई मामला नहीं है. मैंने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कोई बाइक रैली भी नहीं निकाली थी. दरअसल ये सारे मामले मुझे परेशान करने के लिए किये जा रहे है. तृणमूल आम जनता के हक को मार रही है और बड़ी-बड़ी बातें कर रही है. तृणमूल का सफाया निश्चित है.

Also Read: West Bengal News: केन्द्रीय मंत्री जाॅन बारला के खिलाफ तूफानगंज कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशित प्रमाणिक के खिलाफ भी दायर हुआ था मुकदमा 

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशित प्रमाणिक के खिलाफ भी अलीद्वारपुर में एक निजी अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. जिस मामले में प्रमाणिक घिरे हैं, वह 2009 में दो ज्वैलरी स्टोर में चोरी से जुड़ा हुआ था. अब जाॅन बारला के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किये जाने को भाजपा तृणमूल की साजिश करार दे रही है. दो सप्ताह के अंदर दो केन्द्रीय नेताओं के खिलाफ वारंट जारी किया गया है.

Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में माणिक के करीबी तापस मंडल से ईडी की पूछताछ

Next Article

Exit mobile version