बंगाल के दक्षिणेश्वर मंदिर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कही ये बात

कोलकाता (आनंद कुमार) : पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन की शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दक्षिणेश्वर मंदिर में मां काली का दर्शन कर की. श्री शाह ने मंदिर में विशेष पूजा की. उन्होंने कहा कि यहां से हमेशा उन्हें ऊर्जा और चेतना मिली है. उनकी इच्छा है कि बंगाल एक बार फिर आध्यात्मिक चेतना की भूमि का गौरव हासिल करे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2020 12:11 PM

कोलकाता (आनंद कुमार) : पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन की शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दक्षिणेश्वर मंदिर में मां काली का दर्शन कर की. श्री शाह ने मंदिर में विशेष पूजा की. उन्होंने कहा कि यहां से हमेशा उन्हें ऊर्जा और चेतना मिली है. उनकी इच्छा है कि बंगाल एक बार फिर आध्यात्मिक चेतना की भूमि का गौरव हासिल करे.

Also Read: कौन है बिभीषण हांसदा, जिसके घर भोजन करने के लिए कीचड़ भरी सड़क पर चलकर गये गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दक्षिणेश्वर मंदिर में संवाददाताओं से बातचीत की. उन्होंने कहा कि दक्षिणेश्वर मंदिर वह कई बार आ चुके हैं. हमेशा उन्हें ऊर्जा और चेतना यहां से मिली है. उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि बंगाल एक बार फिर आध्यात्मिक चेतना की भूमि का गौरव हासिल करे. मां काली से उन्होंने प्रार्थना की कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गौरव प्राप्त करे.

Also Read: तृणमूल सांसद सौगत रॉय ने अमित शाह की उड़ायी खिल्ली, बोले, ‘दिन में सपना’ देख रहे हैं

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version