Umesh Pal Murder Case : माफिया अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन भगोड़ा घोषित, पुलिस ने घर किया कुर्क

umesh pal hatyakand : लंबे समय से फरार चल रही माफिया की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 50 हजार रुपये का इनाम है. प्रयागराज पुलिस ने सोमवार को उसे आधिकारिक रूप से भगोड़ा घोषित कर चकिया इलाके में स्थित मकान (297 /205 एफ )की कुर्की भी कर ली.

By अनुज शर्मा | August 7, 2023 8:04 PM

Lucknow : यूपी पुलिस ने माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) को भगोड़ा घोषित कर दिया है. लंबे समय से फरार चल रही माफिया की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 50 हजार रुपये का इनाम है. प्रयागराज पुलिस ने सोमवार को उसे आधिकारिक रूप से भगोड़ा घोषित कर चकिया इलाके में स्थित मकान (297 /205 एफ )की कुर्की भी कर ली. पुलिस ने जिस मकान पर कुर्की की कार्रवाई की है वह किसी और के नाम है. उमेश पान की हत्या के बाद पुलिस इस मकान को पहले ही धवस्त कर दिया था. सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे बड़ी संख्या धूमनगंज थाने की पुलिस फोर्स ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया.

पुलिस ने डुगडुगी बजाकर मुनादी कराई

प्रयागराज पुलिस ने कुर्की की इस कार्रवाई के दौरान डुगडुगी बजाकर मुनादी भी कराई ताकि लोगों में कानून का इकबाल बना रहे. पुलिस ने पहले से ही ध्वस्त मकान पर नोटिस भी चस्पा किया है. इस पूरी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल और उसकी सुरक्षा में तैनात दो सरकारी गनर की हत्या के मामले में नामजद आरोपी है. उमेश पाल की 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल हत्याकांड के बाद से शाइस्ता परवीन गायब है. वह पुलिस के हाथ नहीं आ रही है. पति अतीक अहमद और बेटे के जनाजे तक में वह शामिल नहीं हुई थी.

Also Read: असदुद्दीन ओवैसी के मंच पर शाइस्ता ने पढ़ा था अतीक का खत, अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हो रहा वायरल….
 कुर्क मकान का बिजली कनेक्शन शाइस्ता परवीन के नाम

पुलिस ने शाइस्ता परवीन के जिस मकान 297 /205 एफ पर कुर्की की कार्रवाई की है वह पुश्तैनी घर नहीं था.पुश्तैनी घर में बुलडोजर चलने के बाद माफिया अतीक अहमद का परिवार चकिया के इसी में घर रहता आ रहा था. इस मकान की रजिस्ट्री 7 जनवरी 2021 को माफिया अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ के साला जफर अहमद के नाम हुई थी. फरार होने से पहले शाइस्ता परवीन और उनके बेटे इसी मकान में रहते आ रहे थे. बीते एक मार्च को इस मकान पर बुलडोजर चलाया गया था. इस मकान के बिजली का कनेक्शन शाइस्ता परवीन के नाम होने के आधार पर कार्रवाई की गई.

Next Article

Exit mobile version