डोमचांच में कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर अवैध माइका लदा पिकअप वैन पलटा, 2 की मौत

two dead as mica loaded truck overturned in koderma district of jharkhand. झारखंड (Jharkhand) के कोडरमा जिला (Koderma District) में शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे (Road Accident) में दो लोगों की मौत हो गयी. कोडरमा थाना क्षेत्र के कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर एक माइका (MICA Mineral) लदा पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया.

By Mithilesh Jha | March 13, 2020 12:05 PM

डोमचांच (कोडरमा) : बिहार की सीमा से सटे झारखंड के कोडरमा जिला में शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. कोडरमा थाना क्षेत्र के कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर एक माइका लदा पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में एक पिकअप वैन के चालक व एक अन्य की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

मृतकों की पहचान चंदन सिंह (पिता बबुनी सिंह) और सुभाष यादव (पिता बाबूलाल यादव) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, डोमचांच के जंगली इलाके से माइका का अवैध खनन कर उसे पिकअप में लोड कर तिलैया ले जाया जा रहा था. इसी दौरान नीरू पहाड़ी के पहले वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया.

सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे पर लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया. पुलिस इसकी जांच कर रही है कि अवैध माइका लदा वाहन किसका है और यह कहां से लाया जा रहा था.

ज्ञात हो कि जिले के जंगली इलाकों में माइका का अवैध खनन जोर-शोर से होता है. माइका का खनन करने के बाद इसे झुमरीतिलैया की विभिन्न माइका फैक्ट्रियों में ले जाया जाता है. माफिया रात में या अहले सुबह वाहनों से माइका ले जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version