पंचायत चुनाव जीतने वाले तृणमूल उम्मीदवार की गोली मारकर हत्या, पड़ोसी भी घायल

इस घटना में मैमुर के अलावा उनके पड़ोसी शाजहां मोल्ला नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना में पुलिस ने सीपीएम नेता नजरुल फकीर को गिरफ्तार कर लिया है.

By Shinki Singh | July 29, 2023 1:22 PM

पश्चिम बंगाल में ग्राम पंचायत चुनाव में तृणमूल के विजयी उम्मीदवार की रात में गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना शुक्रवार रात दक्षिण 24 परगना के मगराहाट पूर्वी ग्राम पंचायत के अर्जुनपुर इलाके में हुई. मृतक का नाम मैमूर घरामी है. वह पंचायत चुनाव में सत्तारूढ़ दल के विजयी पंचायत सदस्य थे. इस घटना में मैमुर के अलावा उनके पड़ोसी शाजहां मोल्ला नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना में पुलिस ने सीपीएम नेता नजरुल फकीर को गिरफ्तार कर लिया है. पंचायत चुनाव में नजरूल मैमुर के खिलाफ खड़े हुए थे. हत्या के बाद से मगराहाट का अर्जुनपुर इलाका शांत है. इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

तृणमूल का दावा है कि सीपीएम समर्थकों ने हत्या को दिया अंजाम 

स्थानीय तृणमूल समर्थकों का दावा है कि सीपीएम के संरक्षण में अपराधियों ने इस हत्या को अंजाम दिया है. हालांकि सीपीएम ने इस आरोप से इनकार किया है. सीपीएम के मगराहाट विधानसभा क्षेत्रीय कमेटी के सचिव चंदन कुमार दास ने कहा कि इस हत्या के पीछे सीपीएम का कोई हाथ नहीं है. चंदन ने यह भी कहा कि पुलिस ने एक पक्ष को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा, सीपीएम की दक्षिण 24 परगना जिला समिति के सचिव शमिक लाहिड़ी ने कहा, पुलिस ने इस हत्या मामले में तृणमूल की आंतरिक कलह को छिपाने के लिए झूठे आरोप लगाए हैं.उन्होंने नजरूल की तत्काल रिहाई की भी मांग की.

क्या हुई थी घटना

स्थानीय सूत्रों के अनुसार मैमूर शुक्रवार की रात काम के बाद घर लौट रहा था. घर से कुछ दूरी पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसे घेर लिया. आरोप है कि बदमाशों ने मैमुर पर अंधाधुंध फायरिंग की. इसके बाद धारदार हथियार से उसकी पिटाई कर दी. मैमुर की चीख सुनकर मैमुर का पड़ोसी शाजहां उसे बचाने आया. कथित तौर पर बदमाशों ने उन्हें भी गोली भी मार दी. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. बाद में दोनों को गंभीर हालत में डायमंड हार्बर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मैमुर को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, गोली लगने से घायल शाहजहां की हालत गंभीर है. घटना के बाद रात में डायमंड हार्बर के एसडीपीओ मिथुन डे बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे.

Also Read: West Bengal Breaking News : ममता जी की सरकार में हिंसा और ज्यादा बढ़ गई, बोले सुकांत मजूमदार हार्बर के एसडीपीओ मिथुन डे बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे

इस घटना के बारे में मिथुन डे ने कहा मगराहाट पूर्वी ग्राम पंचायत के अर्जुनपुर में मैमूर तृणमूल के विजयी उम्मीदवार थे. उनकी हत्या कर दी गई है और वहीं 1 व्यक्ति घायल भी हो गया. कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. जिसमें से एक व्यक्ति को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. वे बदमाश इलाके में चोरी की वारदातों से जुड़े हुए हैं. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बदमाशों को चोरी करने से रोकने के कारण शुक्रवार को मैमुर पर हमला किया गया. जमीन विवाद का मामला भी सामने आया है. लेकिन डायमंड हार्बर की एसडीपी इस बात की भी जांच कर रही है कि हत्या के पीछे कोई राजनीतिक मकसद तो नहीं है.

Also Read: बंगाल में आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर पीटने का मामला : ममता बनर्जी सरकार पर बीजेपी-कांग्रेस का हल्ला बोल