Bareilly News: केबीसी में 25 लाख रुपए जीतने का दिया झांसा, ‘ज्ञान’ दिया ऐसा कि ‘विनर’ ही गंवा बैठा 14K

कुश ठग की बातों में फंस गया. उसने पिता चंद्र प्रकाश को बिना बताए ठग के खाते में अपने पिता के खाते से पहली बार में तीन हजार और दो बार चार-चार हजार, फिर तीन हजार और आखिर में चार हजार रुपये पेटीएम के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए.

By Prabhat Khabar | December 31, 2021 5:00 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक को ठग ने फोन कर केबीसी में 25 लाख रुपये जीतने का लालच देकर सिक्योरिटी के नाम पर 14 हजार रुपये खाते में ट्रासंफर करा लिये. वह युवक से इसके बाद भी रुपये मांगने लगा. युवक को ठगी का शक हुआ. इसके बाद युवक ने चाचा के साथ जाकर सुभाषनगर थाने में शिकायत की है. पुलिस ने ठगी के मामले में जांच शुरू कर दी है.

शहर के सुभाषनगर थाना क्षेत्र के शांति विहार निवासी चंद्र प्रकाश मिश्रा परसाखेड़ा की सोया फैक्ट्री में पिकअप के चालक हैं. उनके बटे कुश मिश्रा को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर केबीसी में 25 लाख जीतने का भरोसा दिलाया. वह खुद को केबीसी का कर्मचारी बता रहा था. ठग ने कुश को 25 लाख रुपये की लॉटरी लगने की बात बताकर फंसा लिया. यह राशि लेने के लिए ठग ने पहले सिक्योरिटी राशि के नाम पर 14 हजार रुपये जमा करने को कहा.

https://www.youtube.com/c/prabhatkhabarup/videos

कुश ठग की बातों में फंस गया. उसने पिता चंद्र प्रकाश को बिना बताए ठग के खाते में अपने पिता के खाते से पहली बार में तीन हजार और दो बार चार-चार हजार, फिर तीन हजार और आखिर में चार हजार रुपये पेटीएम के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए. 14 हजार की रकम लेने के बाद भी ठग पांच हजार रुपये और मांगने लगा. कुश को तब शक हुआ तो उसने अपने चाचा को जानकारी दी. वह गुरुवार रात चाचा के साथ सुभाषनगर थाने पहुंचा. यहां खुद के साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत की. इसके साथ ही तहरीर दी. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

Also Read: किस्सा नेताजी का: बरेली में फरीदपुर की जनता हर चुनाव में बदलती है MLA, दो दशक से जो जीता उसकी UP में बनी सरकार

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version