कोई नहीं है टक्कर में…TATA के इस नए इलेक्ट्रिक अवतार के सामने बाकी सारे फेल, सिंगल चार्ज में 500km की रेंज

टाटा मोटर्स ने दिल्ली में आयोजित भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में अपनी लोकप्रिय एसयूवी हैरियर के इलेक्ट्रिक वर्जन कॉन्सेप्ट की झलक पेश की. यह टाटा मोटर्स की योजना का हिस्सा है, जिसके तहत वे 2025 तक अपने पोर्टफोलियो में 10 इलेक्ट्रिक कारें शामिल करना चाहते हैं.

By Abhishek Anand | February 4, 2024 2:02 PM
undefined
कोई नहीं है टक्कर में... Tata के इस नए इलेक्ट्रिक अवतार के सामने बाकी सारे फेल, सिंगल चार्ज में 500km की रेंज 4

Tata Harrier EV Design:

  • बोनट लिप पर LED DRL-कनेक्टेड स्ट्रिप

  • वर्टिकली स्टैक्ड LED हेडलैंप

  • ग्रे कलर वाले फॉक्स स्किड प्लेट

  • एलॉय व्हील्स का नया सेटअप

  • LED कनेक्टेड टेल लाइट्स

  • फ्रंट डोर पर EV बैजिंग

Also Read: Sunroof Cars खरीदने वाले हो जाएं सावधान! इन वजहों से हो सकती है परेशानी
कोई नहीं है टक्कर में... Tata के इस नए इलेक्ट्रिक अवतार के सामने बाकी सारे फेल, सिंगल चार्ज में 500km की रेंज 5

Tata Harrier EV Cabin & Features:

  • मौजूदा हैरियर के समान इंटीरियर डिजाइन

  • एक्टीईवी (Acti.ev) प्लेटफॉर्म पर आधारित होने के कारण अधिक स्पेसियस

  • दो स्क्रीन: टचस्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • अपडेटेड स्टीयरिंग व्हील

  • टच और फिजिकल बटन वाला नया सेंटर कंसोल

  • फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स

  • ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम

  • लेवल 2 ADAS

Also Read: प्रभात खबर के AUTOSHOW में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की धूम, Quantum की EVs सबसे किफायती
कोई नहीं है टक्कर में... Tata के इस नए इलेक्ट्रिक अवतार के सामने बाकी सारे फेल, सिंगल चार्ज में 500km की रेंज 6

Tata Harrier EV Specification:

  • एक्टीईवी (Acti.ev) प्लेटफॉर्म पर आधारित

  • बेहतर एफिशिएंसी, फ्लेक्सिबिल केबिन स्पेस, और अधिक कैपेसिटी वाली बैटरी

  • ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम (AWD सेटअप) विकल्प

  • सिंगल चार्ज पर 500 किमी रेंज

Also Read: Affordable Electric Cars: भारत में बिकने वाली 5 सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कारें, जिनसे शुरू हुआ एक नया युग!

Next Article

Exit mobile version