बंगाल के राज्यपाल का आक्रामक तेवर, बोले- संविधान पर आंच आयी तो मेरा रोल होगा शुरू

Bengal Chunav, Kolkata news : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के बाद कानून व्यवस्था के मुद्दे पर शुक्रवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankar) ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) को संविधान का पालन करना होगा. वह अपने रास्ते से नहीं भटक सकती हैं. राज्य में कानून और व्यवस्था की हालत बहुत खराब है. बंगाल में संविधान की मर्यादाएं टूट रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2020 4:10 PM

Bengal Chunav, Kolkata news : कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के बाद कानून व्यवस्था के मुद्दे पर शुक्रवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankar) ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) को संविधान का पालन करना होगा. वह अपने रास्ते से नहीं भटक सकती हैं. राज्य में कानून और व्यवस्था की हालत बहुत खराब है. बंगाल में संविधान की मर्यादाएं टूट रही हैं.

राज्यपाल श्री धनखंड़ ने कहा कि डायमंड हार्बर में श्री नड्डा के काफिले पर हुए हमले एवं उनके खिलाफ किये गये अभद्र टिप्पणी को लेकर ममता बनर्जी को माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो कल हुआ, वह बहुत दुर्भाग्‍यपूर्ण है. हमारे प्रजातांत्रिक मूल्‍यों पर धब्‍बा है. राज्यपाल ने कहा कि भारत के संविधान की रक्षा करना मेरी जिम्मेदारी है. यदि मुख्यमंत्री अपने रास्ते से भटकेंगी, तो मेरा रोल शुरू हो जायेगा.

राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता की भांति कार्य कर रहे प्रशासनिक अधिकारी

राज्‍यपाल ने कहा कि राज्य के प्रशासनिक अधिकारी राजनीतिक दलों के सदस्‍यों की तरह काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे 21 लोगों की लिस्‍ट मेरे पास है. मैं सीएम ममता बनर्जी के साथ यह ब्‍योरा साझा करूंगा. मैं पहले भी इससे जुड़ी बातें साझा करता रहा हूं. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए कहा कि राज्य में कौन बाहरी है, उनका इससे क्या मतलब है? क्या भारतीय नागरिक भी बाहरी हैं, ममता को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. मुख्यमंत्री को आग से नहीं खेलना चाहिए. बाहरी कहना संविधान का अपमान है. बाहरवाला, अंदरवाला कहना एक खतरनाक खेल है. ममता संविधान के हिसाब से काम करें.

Also Read: VIDEO: पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला, गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट
नड्डा के काफिले पर हुए हमले की पृष्टभूमि में केंद्र को भेज दी है रिपोर्ट

राज्यपाल श्री धनखड़ ने बताया कि उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हिंसक हमले की पृष्ठभूमि में केंद्र को रिपोर्ट भेज दी है. कथित रूप से तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये हमले के लिए ममता बनर्जी सरकार की निंदा करते हुए कहा कि राज्य में स्थानीय और बाहरी का खतरनाक खेल चल रहा है. यह शर्मनाक है. यह घटना अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के दिन हुई.

राजभवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राज्यपाल ने कहा कि मैंने केंद्र को अपनी रिपोर्ट भेज दी है, जिसकी सामग्री सुचिता की वजह से साझा नहीं की जा सकती. उन्होंने आरोप लगाया कि कानून का उल्लंघन करने वालों को पुलिस और प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने ने कहा कि राज्यपाल अपनी शपथ का अनुपालन करेगा चाहे कुछ भी हो. उन्होंने जोर देकर कहा कि संविधान की रक्षा करना उनका कर्तव्य है.

श्री धनखड़ ने कहा कि जवाबदेही तय की जायेगी. ममता बनर्जी को संविधान के हिसाब से काम करना चाहिए. वह आग से नहीं खेलें. उन्होंने मुख्यमंत्री से विनती करते हुए कहा कि वो संविधान का पालन करें. संविधान की आत्मा पर और कितना हमला होगा. संविधान की आत्मा का ध्यान रखें. भारत एक है उसका नागरिक एक है. मुझे विश्वास है कि ममता मेरी बात पर ध्यान देंगी.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version