profilePicture

अधीर रंजन चौधरी ने फिर की रिया चक्रवर्ती को रिहा करने की मांग, कही ये बात

Sushant Singh Rajput Death Case, Rhea Chakraborty, Adhir Ranjan Chaudhury: लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की ‘लिव इन पार्टनर’ रही रिया चक्रवर्ती को और अधिक प्रताड़ित किये बगैर रिहा करने की रविवार को मांग की. दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के चिकित्सकों ने सुशांत की हत्या की आशंका को शनिवार को खारिज करते हुए इसे ‘फंदे से लटक कर खुदकुशी’ करने का मामला बताया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2020 9:07 PM
अधीर रंजन चौधरी ने फिर की रिया चक्रवर्ती को रिहा करने की मांग, कही ये बात

कोलकाता : लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की ‘लिव इन पार्टनर’ रही रिया चक्रवर्ती को और अधिक प्रताड़ित किये बगैर रिहा करने की रविवार को मांग की. दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के चिकित्सकों ने सुशांत की हत्या की आशंका को शनिवार को खारिज करते हुए इसे ‘फंदे से लटक कर खुदकुशी’ करने का मामला बताया था.

श्री चौधरी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ पहलू की जांच के सिलसिले में रिया की गिरफ्तारी के बाद कुछ दिन पहले कहा था कि अभिनेत्री को बेवजह फंसाया जा रहा है. उन्होंने ट्विटर पर दावा किया कि वह (रिया) एक ‘राजनीतिक साजिश’ का शिकार हुई है.

प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने ट्वीट किया, ‘अब भाजपा का दुष्प्रचार तंत्र एम्स की फॉरेंसिक टीम पर आरोप लगा सकता है, जिसने सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की साजिश रिया द्वारा रचे जाने के आरोप को अमान्य ठहरा दिया है.’ उन्होंने कहा, ‘हम सभी सुशांत जी की मृत्यु से दुखी हैं, लेकिन एक महिला को आरोपी के रूप में फंसाकर उन्हें (सुशांत को) सम्मानित नहीं किया जा सकता.’

Also Read: कोरोना काल में रेल मंत्री ने कोलकाता को दी सौगात, इस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के फूल बागान मेट्रो स्टेशन का किया उद्घाटन

श्री चौधरी ने आगे लिखा, ‘मैंने पहले ही कहा है कि रिया चक्रवर्ती एक बेकसूर महिला है, उन्हें और अधिक प्रताड़ित किये बगैर रिहा किया जाना चाहिए. वह राजनीतिक साजिश का शिकार हुई है.’ रिया को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आठ सितंबर को गिरफ्तार किया था.

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ को अपनी समग्र चिकित्सा-कानूनी राय में फॉरेंसिक डॉक्टरों की छह सदस्यीय टीम ने ‘जहर दिये जाने और गला दबाकर’ सुशांत सिंह राजपूत की हत्या किये जाने की आशंका को खारिज किया है.

Also Read: ममता बनर्जी को निशाने पर लेकर फंस गये भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय, ट्विटर पर ऐसे हुए ट्रोल

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article