नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने

World Athletics Championships Finals: नीरज चोपड़ा ने रविवार को बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल जीतते हुए इतिहास रच दिया. नीरज वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

By Sanjeet Kumar | August 28, 2023 7:14 AM
undefined
नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने 9

Neeraj Chopra Wins Gold Medal In World Athletics Championships: ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने एक फिर इतिहास रच दिया है. भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा ने रविवार को बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में जैवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल अपने नाम किया. नीरज वर्ल्ड चैंपियनशिप के 40 साल के इतिहास में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने 10

नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में 88.17 मीटर का जैवलिन थ्रो करके गोल्ड जीता. हालांकि, नीरज चोपड़ा के लिए आगाज अच्छा नहीं रहा. नीरज का पहला प्रयास फाउल रहा, लेकिन इसके बाद उन्होंने दूसरे प्रयास में जोरदार वापसी करते हुए 88.17 मीटर का थ्रो किया, जो उन्हें गोल्ड जिताने के लिए काफी सिद्ध हुआ.

नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने 11

वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 87.82 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर जबकि चेक गणराज्य के जैकब वादलेच ने 86.67 मीटर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता. भारत के ही किशोर जेना 84.77 मीटर थ्रो के साथ पांचवें स्थाान पर रहे. वहीं डीपी मनु 84.14 मीटर थ्रो के साथ छठे नंबर पर रहे. विश्व चैंपियनशिप में यह पहली बार हुआ है कि शीर्ष आठ में तीन भारतीय रहे हों.

नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने 12

25 वर्षीय नीरज ने दूसरे प्रयास के बाद अपने तीसरे से छठे प्रयास तक क्रमश: 84.64मी, 84.64मी, 87.73 मीटर और 83.98 मीटर के थ्रो किए लेकिन उनके 88.17 मीटर के थ्रो को कोई और प्रतिद्वंद्वी पार नहीं कर सका और गोल्ड मेडल पर नीरज का नाम लिख गया.

नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने 13

इससे पहले शुक्रवार को हुए क्वॉलिफायर में नीरज ने 88.87 मीटर के थ्रो के साथ फाइनल में जगह बनाई थी. उन्होंने पहले ही प्रयास में न सिर्फ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री की बल्कि पेरिस ओलंपिक का टिकट भी पक्का कर लिया था.

नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने 14

1983 से हो रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहली बार किसी भारतीय ने गोल्ड मेडल जीता है. कुल मिलाकर वर्ल्ड चैंपियनशिप में ये भारत का तीसरा मेडल है. पिछले साल नीरज ने इस चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था, जबकि 20 साल पहले 2003 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने 15

नीरज इससे पहले 2020 में ओलंपिक में एथलेटिक्स का गोल्ड मेडल जीतने वाले भी पहले भारतीय बने थे. ओलंपिक में भारत को एथलेटिक्स में पहला गोल्ड दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप दोनों में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी बन गए. 1900 से आयोजित हो रहे ओलंपिक में नीरज के गोल्ड के अलावा ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स में भारत ने अब तक कोई मेडल ही नहीं जीता है.

नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने 16

नीरज चोपड़ा के नाम अब खेल के सारे खिताब हो गए हैं. उन्होंने एशियन गेम्म (2018), कॉमनवेल्थ गेम्म (2018) गोल्ड के अलावा चार डायमंड लीग खिताब और पिछले साल डायमंड लीग चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम किया है.

Also Read: यहां देखें नीरज चोपड़ा की उपलब्धियों की पूरी सूची, वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड पर लगायेंगे दम

Next Article

Exit mobile version