दोस्त के साथ मिलकर बेटे ने अपहरण एवं फिरौती का रचा नाटक, पुलिस ने कोडरमा से पुत्र को सुरक्षित किया बरामद

jharkhand news: हजारीबाग के चौपारण स्थित कांटी में एक पुत्र ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपहरण करने और फिरौती का नाटक रचा. पुलिस ने दोस्त को गिरफ्तार करते हुए लापता पुत्र को कोडरमा से सकुशल बरामद कर लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2022 6:48 PM

Jharkhand news: पिता से पैसे लेने के लिए बेटे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपहरण का नाटक किया. लेकिन, पुलिस ने 7 दिन के अंदर कोडरमा के तिलैया से उसे सुरक्षित बरामद कर लिया है. यह मामला हजारीबाग जिला अंतर्गत चौपारण के सरधवाटांड़ कांटी का है. पुलिस ने अपहरण एवं फिरौती का नाटक रचने में शामिल गौतम के दोस्त नदीम अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

क्या है मामला

हजारीबाग जिला अंतर्गत चौपारण के सरधवाटांड़ कांटी से गत 24 फरवरी को तिलैया कॉलेज जाने की बात कहकर गौतम घर से निकला था. जब देर रात तक गौतम घर नहीं लौटा, तो उसके परिजन खोजबीन में जुट गये. खोजबीन के दौरान गौतम का बाइक 25 फरवरी को सरधवाटांड़ के जंगल से बरामद हुआ. 25 को ही थाना अज्ञात लोगों के खिलाफ अपरहण का मामला दर्ज हुआ. इसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई.

पिता के मोबाइल पर आया मैसेज

इसी बीच गौतम के पिता के मोबाइल पर एक मैसेज आया. इस मैसेज में बेटे ने खुद को बचा लेने की गुहार पिता से लगायी. कहा कि मेरा अपहरण हो गया है और अपहरणकर्ता पैसे की मांग कर रहे हैं. नहीं देने पर जान से मार देने की बात कहा जा रहा है. इस मैसेज के बाद गौतम का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. गौतम के अपहरण की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गयी.

Also Read: हजारीबाग: 14 करोड़ खर्च रुपये हुए खर्च, लेकिन 10 प्रखंडों के 24 स्कूलों में है मूल सुविधाओं की कमी
मोबाइल बना सूत्रधार

घटना के बाद पुलिस गौतम को बरामदगी के लिए कई बिंदुओं पर जांच कर रही थी. इसी बीच नदीम के मोबाइल का नंबर सामने आया. पुलिस ने नदीम को कांटी गांव से उठाया. उसके बाद नदीम की निशानदेही पर गौतम को कोडरमा जिला के झुमरी तिलैया स्थित एक घर से बरामद किया गया.

दोनों मित्र मिलकर करना चाहता था बड़ा व्यापार

गौतम अपने पिता से व्यापार करने के लिए मोटी रकम की मांग कर रहा था, जिसे उसके पिता नहीं दे रहे थे. उसके बाद उसने मित्र नदीम के साथ मिलकर अपहरण एवं फिरौती की मांग का नाटक रचा था. नदीम ने ही गौतम को झुमरीतिलैया के एक घर में रखकर बाइक को जंगल में लाकर छोड़ दिया था.


रिपोर्ट : अजय ठाकुर, चौपारण, हजारीबाग.

Next Article

Exit mobile version