टेंपो पलटने से बालक की मौत

घटना में टेंपो का चालक व दो बच्चे बाल-बाल बचे

By SUNIL PRASAD | December 26, 2025 10:44 PM

इचाक. थाना क्षेत्र के करियातपुर-देवकुली मुख्य पथ पर फुरूका गांव के पास टेंपो पलटने से आठ वर्षीय गौतम कुमार की मौत हो गयी. गौतम करियातपुर गांव निवासी अरुण साव का पुत्र था. घटना शुक्रवार की शाम करीब चार बजे की है. ग्रामीणों ने बताया कि करियातपुर गांव का पप्पू भुइयां टेंपो का इंजन रेस करने के लिए टेंपो को चला रहा था. वह जब करियातपुर से टेंपो लेकर निकला, तो तीन बच्चे टेंपो पर बैठ गये. बताया जा रहा है कि पप्पू भुइयां फुरुका नदी पुल के पास टेंपो घुमाकर वापस लौट रहा था. उसी दौरान तीखे मोड़ पर तेज गति होने के कारण टेंपो असंतुलित होकर पलट गया. इस घटना में पप्पू भुइयां व दो बच्चे बाल-बाल बच गये. जबकि गौतम के सिर में गंभीर चोट लगी. अधिक खून बहने के कारण कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी. इधर घटना की सूचना पाकर इचाक पुलिस एंबुलेंस के साथ करियातपुर पहुंची. घायल बच्चे को इलाज के लिए सीएचसी इचाक ले गयी. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. गौतम छह भाई-बहनों में सबसे छोटा था. घटना के बाद बच्चे के माता-पिता समेत पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था. वहीं गांव में शोक का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है