हजारीबाग जैन क्रिकेट प्रीमियर लीग मैच आज से

संजय सिंह स्टेडियम में होंगे मैच

By SUNIL PRASAD | December 26, 2025 10:43 PM

हजारीबाग. हजारीबाग जैन क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन वन का शुभारंभ संजय सिंह स्टेडियम में 27 दिसंबर को होगा. लेट्स यूनाइटेड संदेश के साथ आयोजित इस लीग का उदघाटन समाज के बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगा. उदघाटन समारोह में सांसद मनीष जायसवाल, विधायक प्रदीप प्रसाद शामिल होंगे. पहला मैच अहिंसा वारियर्स बनाम थ्रीएबी स्टाइकर्स के बीच खेला जायेगा. आयोजन समिति के चेयरमैन सौरभ जैन ने कहा कि एचजेसीपीएल खेल के साथ सामाजिक एकता और युवाओं को मंच देने का प्रयास है. प्रेसीडेंट तरुण जैन ने कहा कि यह लीग अनुशासन और एकजुटता का संदेश देगी. इस लीग में सात टीमों के बीच मुकाबला होगा. प्रत्येक दिन तीन-तीन मैच होंगे. यह टूर्नामेंट 29 दिसंबर तक चलेगा. टूर्नामेंट में विजेता, उपविजेता टीम को ट्रॉफी सहित मैन ऑफ द मैच सीरिज, मैन ऑफ द मैच, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और क्षेत्ररक्षक को पुरस्कृत किया जायेगा.

मेडिकल सुविधा में सुधार लाने का आश्वासन

हजारीबाग. भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर संघ हजारीबाग के कर्मियों की बैठक आयोजित की गयी. क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने पेंशनर संघ को मेडिकल सुविधा में सुधार लाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि मेडिकल सुविधा और बेहतर कैसे हो, इसके लिए सचिव को अवगत कराया जायेगा. बैठक में एसके मिश्रा, केएन प्रसाद, मिथलेश सिंह, विकास खत्री, कमल जैन, एसके बोस समेत कई अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है