वीर साहिबजादों का बलिदान शौर्य और आत्मबल का अनुपम उदाहरण
गुरु गोबिंद सिंह पार्क में श्रद्धांजलि सभा में सांसद मनीष जायसवाल ने कहा
हजारीबाग. गुरु गोबिंद सिंह पार्क में सिख धर्म के महान इतिहास और अद्वितीय बलिदान की स्मृति में वीर साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी एवं बाबा फतेह सिंह की शहादत पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सांसद मनीष जायसवाल, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद व अन्य लोगों ने बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों, सिख समाज के लोगों एवं नागरिकों ने दो मिनट का मौन रखा. वीर साहिबजादों के साहस, अटूट आस्था और अमर बलिदान को नमन किया. सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि वीर साहिबजादों का बलिदान भारतीय इतिहास में शौर्य और आत्मबल का अनुपम उदाहरण है. उनका त्याग न केवल सिख समाज, बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत है. विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि अत्याचार और अन्याय के सामने झुकने के बजाय वीर साहिबजादों ने सत्य और धर्म की रक्षा के लिए अल्पायु में अमर बलिदान दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुषों की स्मृति को जीवंत रखना हम सभी का दायित्व है, ताकि आने वाली पीढ़ियां अपने गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेकर नैतिक मूल्यों, मानवता और राष्ट्रभक्ति के मार्ग पर आगे बढ़ सके. समाज में आपसी भाईचारा, सद्भाव और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने में इस तरह के आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश प्रवक्ता विनय जायसवाल, जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, सिख समाज के लोग, भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे. सभी ने वीर साहिबजादों के आदर्शों को जीवन में अपनाने और सत्य, धर्म व राष्ट्रहित के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
