शराब के नशे में सेना का जवान करता था मारपीट, 70 हजार में पत्नी ने कर डाला मौत का सौदा, भाई के साथ हुई अरेस्ट

एसपी ने बताया कि मृतक जसपीयर गुड़िया भारतीय सेना का जवान था. वह अक्सर शराब के नशे में अपनी पत्नी शुरु सामड उर्फ प्रीति सामड के साथ मारपीट करता था. जिस कारण पत्नी ने अपने छोटे भाई किशोर सामड व मोरा सिंकू नामक अपराधी को 70 हजार रुपये देकर योजनाबद्ध तरीके हत्या की योजना बनायी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2023 10:53 PM

चाईबासा: चाईबासा पुलिस ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ग्राम सकोसाई निवासी सेना के जवान जसपीयर गुड़िया हत्याकांड में शनिवार को जवान की पत्नी शुरु सामड उर्फ प्रीति सामड, साला किशोर सामड को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में अन्य अभियुक्त मोरा सिकू कुमारडुंगी थाना क्षेत्र में 24 जून 2021 को हुई लूट मामले में चाईबासा जेल में बंद है. 22 जनवरी 2015 को कुमाडुंगी थाना क्षेत्र में हुई हत्या के एक मामले में भी मोरा सिकू जेल जा चुका है. पुलिस अब मोरा सिकू को इस मामले में रिमांड पर लेगी. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किये गये मोबाइल व एक फोर्ड कंपनी की कार जब्त की है.

दो थानों में दर्ज हुआ था अलग-अलग मामला

एसपी आशुतोष शेखर ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि जवान का शव तांतनगर ओपी क्षेत्र के छोटा कोईता गांव के जंगल पहाड़ी की तलहटी में 04 मई 2022 को बरामद हुआ था. इसके बाद अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध (तांतनगर ओपी मझारी थाना) में मामला दर्ज किया गया था. मुफस्सिल थाना में भी 26 जून 2022 को ग्राम सकोसाई के रहने वाले मृतक जवान के भाई मन मसीह गुड़िया ने अपने भाई के अपहरण व हत्या का मामला दर्ज कराया था. मामले में जवान की पत्नी शुरु सामड उर्फ प्रीति सामड, साला मनीष सामड, किशोर सामड व अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया था. दोनों मामले का अनुसंधान का जिम्मा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो को दिया गया. एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया. जांच के दौरान वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर टेक्निकल टीम की मदद से मामले का उद्धभेदन किया गया.

Also Read: झारखंड-बिहार में पहली बार 3D तकनीक से पूरे जबड़े का ट्रांसप्लांट, कैंसर की वजह से पहले निकाल दिया गया था जबड़ा

कैसे हुई थी घटना

एसपी ने बताया कि मृतक जसपीयर गुड़िया भारतीय सेना का जवान था. वह अक्सर शराब के नशे में अपनी पत्नी शुरु सामड उर्फ प्रीति सामड के साथ मारपीट करता था. जिस कारण पत्नी ने अपने छोटे भाई किशोर सामड व मोरा सिंकू नामक अपराधी को 70 हजार रुपये देकर योजनाबद्ध तरीके हत्या की योजना बनायी थी. 30 अप्रैल 2022 की रात्रि जसपीयर गुड़िया को संकोसाई स्थित उसके आवास में नशे का पाउडर देकर बेहोश कर दिया गया. इसके बाद लोहे की खंती से छाती व सिर में वारकर हत्या कर दी गयी.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झमाझम बारिश से गिरा पारा, वज्रपात से 3 पशुओं की मौत, कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

जंगल में शव फेंककर पहचान छुपाने के लिये जलाया

हत्या के बाद शव छुपाने के लिये जसपीयर गुड़िया के शव को फोर्ड फिगो गाड़ी के डिक्की में डालकर गितिलादेर स्थित अपने घर ले गया. कार को तिरपाल से ढंक दिया गया. दूसरे दिन मृतक का साला किशोर सामड व मोरा सिकू ने बाइक से घूम-घूम कर सुरक्षित जगह की तलाश किये. एक फरवरी 2022 की रात जवान के शव को तांतनगर ओपी के छोटा कोईता गांव स्थित जंगल में ले जाकर पेट्रोल डालकर जला दिया. दिलीप खलखो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर चाईबासा, दारोगा खुर्शीद आलम, राहुल कुमार राम, पवन चंद्र पाठक, सत्यम कुमार व उपमावति देवी छापामारी दल में शामिल थे.

Also Read: झारखंड: 8वीं के छात्र ने की खुदकुशी, स्कूल के प्राचार्य समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज, ये है गंभीर आरोप

Next Article

Exit mobile version