BSEB SAV 6th Result 2023: बिहार सिमुलतला आवासीय विद्यालय छठवीं कक्षा के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक

BSEB SAV 6th Result 2023, SAV Class 6 Entrance Exam Result: बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 6 के लिए बीएसईबी सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के प्रारंभिक परिणाम घोषित कर दिए हैं. परिणाम पीडीएफ प्रारूप में उपलब्ध कराए गए हैं.

By Shaurya Punj | November 28, 2023 1:44 PM

BSEB Class 6 Simultala Awasiya Vidyalaya Prelim Entrance Exam Results announced: बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 6 के लिए बीएसईबी सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के प्रारंभिक परिणाम घोषित कर दिए हैं. परिणाम पीडीएफ प्रारूप में उपलब्ध कराए गए हैं. परीक्षा देने वाले 11,906 छात्रों में से 1,200 छात्र सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए हैं. बीएसईबी सिमुलतला आवासीय विद्यालय के लिए कक्षा 6 प्रारंभिक परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं

Also Read: ICSI CS December 2023: कंपनी सेक्रेटरी परीक्षा के लिए एप्लिकेशन एडिट विंडो आज हो जाएगा बंद, ऐसे करें आवेदन

BSEB SAV 6th Result 2023: रिजल्ट में ये डिटेल्स में हैं मेंशन

बीएसईबी सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 6 प्रारंभिक परीक्षा परिणाम में स्टूडेंट्स की आवेदन संख्या, उम्मीदवार का नाम, जेंडर, जन्म तिथि, प्राप्त अंक, अधिकतम अंक, प्रतिशत और योग्यता स्थिति के साथ-साथ अन्य विवरण भी शामिल हैं.

BSEB SAV 6th Result 2023: ऐसे चेक करें रिजल्ट क्लास 6 का रिजल्ट

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पपर जाएं.

  • इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.

  • बिहार कक्षा 6 सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश पीटी रिजल्ट सामने होगा.

  • रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

BSEB SAV 6th Result 2023: सिमुलतला प्रवेश परीक्षा (मुख्य) 20 दिसंबर को

प्रथम पाली में सौ अंक की गणित और बौद्धिक क्षमता से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे. कुल 150 अंकों की परीक्षा होगी. वहीं द्वितीय पाली में 150 अंकों की परीक्षा होगी. इसमें हिन्दी, अंग्रेजी, विज्ञान से 40-40 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे. वहीं सामाजिक विज्ञान से 30 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे.

BSEB SAV 6th Result 2023: सिमुलतला आवासीय विद्यालय 2024 क्या है?

सिमुलतला आवासीय विद्यालय एक स्कूल स्तरीय स्कूल प्रवेश प्रवेश परीक्षा है. इसका आयोजन बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा किया जाता है. सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से सिमुलतला आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6, कक्षा 11 में प्रवेश दिया जाता है.

Also Read: SEED Registration 2023: सिम्बायोसिस इंट्रैंस एक्जाम फॉर डिजाइन के लिए ऐसे करें आवेदन, जानें प्रक्रिया

BSEB SAV 6th Result 2023: चयन प्रक्रिया

जिन छात्रों ने एसएवी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था, सबसे पहले उन्हें प्रारंभिक परीक्षा देनी होगी. प्रारंभिक के बाद, मुख्य परीक्षा होती है, जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version