37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: ग्रामीण डाक सेवक के रिजल्ट में गड़बड़ी की आशंका, झारखंड के 28 अभ्यर्थियों को 100% अंक

ग्रामीण डाक सेवक पद प्रतियोगिता की परीक्षा रिजल्ट पर सवाल उठने लगे हैं. दरअसल झारखंड के 28 विद्यार्थियों को सौ फीसदी अंक मिले हैं. 20 जून को जारी हुए रिजल्ट में राज्य के 608 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

देवघर: डाक विभाग की ओर से ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए हुई प्रतियोगिता परीक्षा के रिजल्ट में 28 अभ्यर्थियों को सौ फीसदी अंक मिले हैं. इससे रिजल्ट पर सवाल उठने लगे हैं. 20 जून को जारी रिजल्ट में झारखंड से 608 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्र की जांच पांच जुलाई से शुरू होगी.

रिजल्ट में सफल सभी अभ्यर्थियों को 98 से लेकर 100 फीसदी तक अंक दिये गये हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद से इसमें गड़बड़ी की आशंका जतायी जा रही है. कई अभ्यर्थी तो रिजल्ट के खिलाफ कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी में हैं. मालूम हो कि ग्रामीण डाक सेवकों की सीधी नियुक्ति मैट्रिक के प्रमाण-पत्र के आधार पर होती है.

डाक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अभ्यर्थी को अगर मैट्रिक में सौ फीसदी अंक मिले हैं, तभी विभाग द्वारा जारी रिजल्ट में सौ फीसदी अंक दिया गया होगा. जानकारों का कहना है कि बीते पांच सालों में झारखंड में सौ फीसदी अंक इतने छात्रों को प्राप्त नहीं हुए हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद से ही इस पर सवाल उठने लगे हैं.

गड़बड़ी की विभागीय जांच शुरू

मालूम हो कि जब से ग्रामीण डाक सेवकों की बहाली की प्रक्रिया ऑनलाइन की गयी है, इसमें गड़बड़ी शुरू हो गयी है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस संदर्भ में विभाग ने जांच भी शुरू कर दी है.

किस प्रमंडल में कितने अभ्यर्थियों को मिले सौ फीसदी अंक

प्रमंडल अभ्यर्थी की संख्या

देवघर दो

धनबाद छह

गिरिडीह पांच

गुमला दो

हजारीबाग चार

पलामू चार

रांची पांच

उठ रहे सवाल

ग्रामीण डाक सेवकों की सीधी नियुक्ति मैट्रिक के प्रमाण-पत्र के आधार पर होती है

अभ्यर्थी को अगर मैट्रिक में 100 % अंक मिले होंगे, तभी रिजल्ट में सौ फीसदी अंक दिया गया होगा

रिजल्ट अचंभित करने वाला है. रिजल्ट देखने के बाद इसकी जांच भी तेजी से शुरू कर दी गयी है. जिसका मेरिट लिस्ट में जितना अंक का प्रतिशत है, वही रिजल्ट लेकर योगदान देने आना होगा.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें