SAIL Sarkari Vacancy 2023: सेल में नौकरी करने का मिल रहा है सुनहरा मौका, इन पदों के लिए करें आवेदन

SAIL Sarkari Vacancy 2023: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), राउरकेला ने ऑपरेटर-कम-टेक्नीशियन एवं अटेंडेंट कम टेक्नीशियन के कुल 110 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं.

By Prachi Khare | November 27, 2023 2:58 PM

SAIL Sarkari Vacancy: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), राउरकेला ने ऑपरेटर-कम-टेक्नीशियन एवं अटेंडेंट कम टेक्नीशियन के कुल 110 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं.

Also Read: SBI Clerk Notification 2023 Out: एसबीआई में क्लर्क पद के लिए निकली बंपर नियुक्ति, ऐसे करें आवेदन

कुल पद 110

ऑपरेटर कम टेक्नीशियन

बॉयलर ऑपरेटर 20

इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर 10

अटेंडेंट कम टेक्नीशियन (ट्रेनी)

इलेक्ट्रीशियन 25

फिटर 28

इलेक्ट्रॉनिक्स 10

मशीनिस्ट 10

डीजल मेकेनिक 4

कोपा/आईटी 3

आवश्यक योग्यता

मान्यताप्राप्त संस्थान से दसवीं पास होने के साथ पद से संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा या आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. पद के अनुसार तय योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.

आयु सीमा

ऑपरेटर कम टेक्नीशियन (बॉयलर ऑपरेटर) पद के लिए आयु 18 से 30 वर्ष एवं अन्य पदों के लिए 18 से 28 वर्ष तय है. आयु की गणना 16 दिसंबर, 2023 के आधार पर की जायेगी.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा.

आवेदन शुल्क

ऑपरेटर-कम-टेक्नीशियन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ दिव्यांग व अन्य आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 300 रुपये का भुगतान करना होगा. अटेंडेंट-कम-टेक्नीशियन (ट्रेनिंग) पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 300 रुपये और एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी/ ईएसएम/ विभागीय उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

अंतिम तिथि : 16 दिसंबर, 2023.

अन्य जानकारी के लिए देखें : https://d1cmkr5tdoeyjk.cloudfront.net/sail/pdf/FULL%20ADVT%208_2023_NON-EXE.pdf

Next Article

Exit mobile version