profilePicture

New Song : Sadak-2 का दूसरा गाना “इश्क कमाल” हुआ रिलीज, लोगों ने जमकर दबाया Unlike बटन

अभिनेता संजय दत्त, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर अभिनीत फिल्म सड़क 2 का दूसरा गीत इश्क कमाल रिलीज हो चुका है. फिल्म के इस गीत को आवाज दी है जावेद अली ने. इस गाने के रिलीज के बाद ही इसे ढेर सारे अनलाइक मिल रहे हैं. इस गीत को 63 हजार से ज्यादा डिस्लाइक्स मिले हैं और लाइक्स 35 हजार के आस पास है. आपको बता दें सड़क 2 फिल्म अपने ट्रेलर के रिलीज के बाद ही चर्चा का विषय बन गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2020 6:40 AM
an image

अभिनेता संजय दत्त, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर अभिनीत फिल्म सड़क 2 का दूसरा गीत इश्क कमाल रिलीज हो चुका है. फिल्म के इस गीत को आवाज दी है जावेद अली ने. इस गाने के रिलीज के बाद ही इसे ढेर सारे अनलाइक मिल रहे हैं. इस गीत को 63 हजार से ज्यादा डिस्लाइक्स मिले हैं और लाइक्स 35 हजार के आस पास है. आपको बता दें सड़क 2 फिल्म अपने ट्रेलर के रिलीज के बाद ही चर्चा का विषय बन गई.

ये यूट्यूब पर नंबर वन पर ट्रेंड करती रही,पर इसे डिसलाइक्स के कारण नंबर वन ट्रेंडिग का तमगा मिला था. सड़क 2 के ट्रेलर पर करोडो डिसलाइक्स आ चुके है और भारत के सबसे ज्यादा डिसलाइक्स वाला वीडियो वह बन चुका है. आपको बता दें सड़क 2 के पहले गीत तुमसे ही को भी दर्शकों ने सिरे से नकार दिया था. इसे भी लाइक से ज्यादा डिस्लाइक्स मिले थे.

इस सॉन्ग में आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर के बीच में लव केम्सिट्री दिखाई जा रही है. इस सॉन्ग में संजय दत्त की झलक भी देखने को मिल रही है. इस गाने में आलिया आदित्य के करीब आने की कोशिश करती है लेकिन वह उन्हें दूर करते रहते है.

आपको बता दें अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही यह फिल्म सोशल मीडिया पर बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद की मिसाल के तौर पर पेश की गई.

इसके अलावा, सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती के साथ महेश भट्ट के कथित संबंधों को लेकर भी नेटीजन परेशान हैं. रिया पर दिवंगत अभिनेता के पिता के.के.सिंह ने एक प्राथमिकी में सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने समेत कई आरोप लगाए हैं.

पाकिस्तानी संगीतकार ने लगाया सड़क-2 पर म्यूजिक चुराने का आरोप

अब खबर आ रही है कि पाकिस्तानी संगीतकार शेजान सलीम उर्फ ​​जो-जी ने दावा किया है कि एक गीत जो कि महेश भट्ट द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म सड़क 2 के लिए ट्रेलर में सुनाई देता है, उनकी धुन उनके द्वारा बनाई गई एक धुन से 2011 में रिलीज की गई थी, से मिलती है. उन्होंने दोनों गानों में समानता की ओर इशारा करते हुए एक ट्वीट साझा किया है और इसे फॉक्स स्टार स्टूडियोज के ध्यान में लाया है.

https://twitter.com/ssaleemofficial/status/1293441944312598534

उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, सड़क 2 के ट्रेलर की रिलीज़ के कुछ घंटे बाद उन्होंने ट्वीट किया कि एक गीत से जिसे मैंने पाकिस्तान में निर्मित किया और 2011 में लॉन्च किया. संलग्न वीडियो, जिसे एक फोन पर शूट किया गया है, शेजान को अपनी बातों को साबित करने के लिए समानताएं, और दोनों गीतों के कुछ हिस्सों को बजाते हुए विवरण दिखाते हैं.

शेजान ने बताया कि जब उन्होंने सड़क 2 के ट्रेलर में इश्क कमाल सुना तो उन्हें ये महसूस हुआ कि कहीं ये 2011 में उनके द्वारा बनाए गए एक गीत की नकल तो नहीं है क्योंकि न केवल राग, बल्कि संगीत भी बहुत समान है.

संबंधित खबर

डायबिटीज वालों का फेवरेट नाश्ता! बिना मैदे की साबूदाना कचौड़ी, जिसे खाकर सब हो जाएंगे दीवाने

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कॉस्मेटोलॉजिस्ट संदीपा विर्क गिरफ्तार, छापेमारी के बाद ईडी ने की कार्रवाई

Road Accident : रांची के अनगड़ा में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, एक गंभीर

स्लीप एपनिया और खर्राटों की छुट्टी, बस कर लें ये एक काम, साइंस ने कर दिया प्रूफ

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version