सड़क किनारे बदल रहा पिकअप का टायर, तभी रौंदते हुए निकल गया ट्रक, तीन की मौत

छपरा सिवान मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की सुबह तेज अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2020 11:32 AM

छपरा : छपरा सिवान मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की सुबह तेज अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना रसूलपुर के पास की है. बताया जाता है कि तेज रफ्तार ट्रक ने 3 लोगों को यहां अपनी चपेट में ले लिया. इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी.

घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. वही लोगों ने तीनों शवों को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया है. मृतक की पहचान रसूलपुर के चरवा गांव निवासी चन्द्रमा मांझी के 36 वर्षिय पुत्र मुन्ना मांझी तथा मुकुन्द पुर गांव निवासी मोहन प्रसाद कुर्मी के 35 वर्षीय पुत्र छोटन प्रसाद एवं रसूलपुर चट्टी निवासी बदरी राय के पुत्र छोटू के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि छोटन सड़क किनारे अपना पिक अप लगाकर टायर बदल रहा था, तभी ट्रक ने उसे अपने चपेट में ले लिया, इसी दौरान दो और लोग सड़क पार कर रहे थे, वह भी ट्रक की चपेट में आ गये और तीनों की वहीं मौत हो गयी. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर लोगों को समझाने बुझाने में जुटी है.

posted by ashish jha