फरवरी के पहले सप्ताह में धनबाद आयेंगे राहुल गांधी, कई प्रखंडों में करेंगे पदयात्रा

राहुल गांधी पहले सप्ताह में ही वह झारखंड आयेंगे. उनका काफिला जामताड़ा से गोविंदपुर-साहबगंज रोड से धनबाद में प्रवेश करेगा. यहां वह पदयात्रा करेंगे.

By Prabhat Khabar | January 9, 2024 3:04 AM

धनबाद : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत फरवरी के पहले सप्ताह में धनबाद आयेंगे. वह यहां कई प्रखंडों में पदयात्रा करेंगे. यह जानकारी सोमवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने प्रभात खबर से बातचीत करते हुए दी. पूर्व मंत्री श्री महतो आज प्रभात खबर कार्यालय आये थे. उन्होंने कहा कि 14 जनवरी से मणिपुर से भारत न्याय यात्रा पर निकल रहे राहुल गांधी ने धनबाद आने पर सहमति दे दी है. उनके दौरे का विस्तृत कार्यक्रम जल्द जारी किया जायेगा.

पहले सप्ताह में ही वह झारखंड आयेंगे. उनका काफिला जामताड़ा से गोविंदपुर-साहबगंज रोड से धनबाद में प्रवेश करेगा. यहां वह पदयात्रा करेंगे. पहले दिन धनबाद में ही रात्रि विश्राम करेंगे. रात्रि विश्राम स्थल अभी तय नहीं है. जल्द ही प्रदेश कमेटी की बैठक में सब कुछ तय किया जायेगा.

Also Read: भारत जोड़ो न्याय यात्रा में उत्तर प्रदेश के बाद झारखंड को सबसे ज्यादा समय देंगे राहुल गांधी

ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस को कर रहे मजबूत

श्री महतो ने कहा कि पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में वह यहां ग्रामीण क्षेत्र में संगठन को मजबूत कर रहे हैं. गांव के लोगों को पार्टी से जोड़ रहे हैं. आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में कई समस्याएं हैं. जिसे पार्टी दूर करने की कोशिश कर रही है. इस दौरान प्रोफेशनल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रोफेसर डीके सिंह, संजय जायसवाल भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version