Mani Ratnam Corona Positive: निर्देशक मणिरत्नम हुए कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में चल रहा इलाज, लेटेस्ट अपडेट

मणिरत्नम कोरोना पॉजिटिव पाए गए है और उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल एडमिट कराया गया है. बता दें कि मणिरत्नम इस समय अपनी फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2022 12:55 PM

Mani Ratnam corona positive: डायरेक्टर मणिरत्नम (Mani Ratnam) को लेकर बड़ी खबर आ रही है. मणिरत्नम कोरोना पॉजिटिव पाए गए है और उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. हालांकि अब उनकी तबीयत कैसी है, इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि इन दिनों वो अपनी फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ को लेकर चर्चा में है. इसमें ऐश्वर्या राय भी है. ये फिल्म सिनेमाघरों में इसी साल रिलीज होने वाली है.

फिल्म निर्माता मणिरत्नम कोरोना पॉजिटिव

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट श्रीधर पिल्लई ने फिल्म निर्माता मणिरत्नम के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. उन्होंने ट्विटर पर बताया कि उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. हाल ही में मणिरत्नम ‘पोन्नियिन सेलवन’ के टीजर लॉन्च में शामिल हुए थे.


‘पोन्नियिन सेलवन’ इस दिन होगी रिलीज

‘पोन्नियिन सेलवन’ में कई बड़े नाम है जो इस फिल्म में एक्टिंग कर रहे है. इसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, चियान विक्रम, तृषा, कार्थी, जयम रवि, प्रकाश राज, किशोर, पार्थिबन, शोभिता धूलिपाला का नाम शामिल है. हाल ही में फिल्म से सबका लुक सामने आया था. ऐश्वर्या पोस्टर में काफी रॉयल दिखी थी. उनकी खूबसूरती की तारीफ उनके पति अभिषेक बच्चन ने भी किया था. ये मूवी तमिल, हिंदी, मलयालम, तलुगु और कन्नड़ में रिलीज होगी. इसका पहला पार्ट 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Also Read: Ponniyin Selvan: रॉयल लुक में बेहद हसीन दिखीं ऐश्वर्या राय, जानें किस दिन रिलीज होगी मणिरत्नम की फिल्म

निक्की तंबोली को भी हुआ था कोरोना

फिल्म जगत से अबतक कई स्टार्स कोरोना की चपेट में आ चुके है. हाल ही में इसमें टीवी एक्ट्रेस निक्की तंबोली का भी नाम था. निक्की ने पोस्ट शेयर कर लिखा था, मैं कोरोना पॉजिटिव हुई हूं. मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है, जहां मैं आवश्यक सावधानी बरत रही हूं. मेरे संपर्क में आने वालों से विनम्र निवेदन है कि जल्द से जल्द अपना कोविड-19 टेस्ट कराएं!.

Next Article

Exit mobile version