बीरभूम हिंसा मामला : टीएमसी नेता भादू शेख की हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

मृतक भादू शेख के परिजनों का कहना था कि भादू शेख की हत्या मामले को लेकर जिला पुलिस तहकीकात उपयुक्त रूप से नहीं कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2022 12:30 PM

बीरभूम/पानागढ़ : बीरभूम हिंसा मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता भादू शेख की कथित हत्या के आरोप में तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही, टीएमसी नेता की हत्या मामले में पुलिस के हाथों गिरफ्तार होने वालों की संख्या चार हो गई है. इससे पहले, पुलिस ने शक के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. बुधवार को पुलिस गिरफ्तार तीनों आरोपियों को रामपुरहाट अनुमंडल न्यायालय में पेश करेगी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने टीएमसी नेता शेख की हत्या के आरोप में जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें संजू शेख, शेरा शेख और राजा शेख शामिल हैं. पुलिस के सूत्र बताते हैं कि बीरभूम जिला पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को मालदा, रामपुरहाट और झारखंड सीमावर्ती इलाकों से गिरफ्तार किया है.

बताते चलें कि पिछले 21 मार्च की रात बरशाल ग्राम पंचायत के उप प्रधान भादू शेख की बोगतुई गांव के चौराहे पर बम मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना में 10 लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई गई थी. इससे पहले पुलिस ने शक के आधार पर हनीफ शेख नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस ने मंगलवार की देर रात को घटना में लिप्त तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है.

Also Read: बीरभूम हिंसा में पुलिस की लापरवाही के आरोप, सीबीआई ने रामपुरहाट थाने के निलंबित थाना प्रभारी को किया तलब

बता दें कि टीएमसी नेता भादू शेख के परिजनों ने कलकत्ता हाईकोर्ट में भी हत्या मामले की जांच को लेकर आवेदन किया था. मृतक भादू शेख के परिजनों का कहना था कि भादू शेख की हत्या मामले को लेकर जिला पुलिस तहकीकात उपयुक्त रूप से नहीं कर रही है, बल्कि इसी रात उनकी हत्या के बाद गांव में हुए नरसंहार में मारे गए नौ लोगों की हत्या की की जांच में जुट गई थी. ऐसे में सीबीआई भी इसी नरसंहार मामले की जांच कर रही है, लेकिन इन आरोपों के मध्य ही कल देर रात जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद अलग अलग इलाकों से भादू शेख के और तीन हत्यारों को गिरफ्तार किया है.

Next Article

Exit mobile version