UP Chunav 2022: पीएम नरेंद्र मोदी आज आ रहे वाराणसी, सुरक्षा ऐसी, परिंदा भी नहीं मार सकता पर

UP Chunav 2022: पीएम नरेंद्र मोदी आज वाराणसी आ रहे हैं. एसपीजी ने एयरपोर्ट से संपूर्णानंद मैदान तक सुरक्षा का घेरा तैयार कर लिया है. परिंदा भी पर न मार सके, सुरक्षा के ऐसे इंतजाम किए गए हैं.

By Prabhat Khabar | February 27, 2022 11:32 AM

Varanasi News: काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर रविवार को काशी आयेंगे. वह वाराणसी के 8 विधानसभा क्षेत्र के 3361 बूथ के 20 हजार कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे. पीएम मोदी यहां एक घंटे से ज्यादा का समय बिताएंगे. उनके आगमन से पहले सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं.

वाराणसी में 7 मार्च को मतदान

पीएम मोदी का यह दौरा चुनाव के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 7 मार्च को मतदान होगा. परिणाम 10 मार्च को आएगा. पीएम मोदी काशी से बूथ विजय अभियान के तहत पूर्वांचल की अधिक से अधिक सीटों पर जीतने के लिए दोहरी रणनीति के साथ वाराणसी पहुंचने वाले हैं.

Also Read: UP Chunav 2022: पूर्वांचल को साधने 27 फरवरी को वाराणसी आ रहे PM मोदी, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र
परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर

पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा की बात करें तो एसपीजी ने एयरपोर्ट से संपूर्णानंद मैदान तक सुरक्षा का घेरा तैयार कर लिया है. परिंदा भी पर न मार सके, सुरक्षा के ऐसे इंतजाम किए गए हैं. एसपीजी ने बाबतपुर से सभास्थल तक पीएम की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए हैं.

Also Read: UP Election 2022: वाराणसी पहुंचे कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा का दावा- यूपी में बदलाव आना निश्चित
पीएम की सुरक्षा में 10 आईपीएस की तैनाती

पीएम की सुरक्षा में 10 आईपीएस के नेतृत्व में करीब 9 हजार से अधिक पुलिस, पीएसी पैरामिलिट्री के फोर्स के जवान तैनात किए गए है. एसपीजी ने 24 घंटे पहले संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है.

कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए बनाए गए 32 ब्लॉक

वाराणसी बीजेपी महानगर अध्यक्ष विद्या सागर राय ने बताया कि मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए 32 ब्लॉक बनाए गए हैं. मंच के पास जो गैलरी बनाई गई है, उसमें चार-चार ब्लॉक हैं. पीएम पहले गोल्फ कार्ट के माध्यम से बूथ पदाधिकारियों के बीच जाएंगे. उनके आगमन को लेकर शनिवार को काशी विद्यापीठ ललित कला विभाग के छात्रों ने रंगोली तैयार की, जिसमें आठों विधानसभाओं का नक्शा उनके नामों के साथ बनाया गया है.

Also Read: UP Chunav 2022: भगवंत मान ने वाराणसी में किया रोड शो, बोले- हम विकास के मुद्दे पर लड़ रहे चुनाव
पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती

पीएम मोदी के आगमन पर जिले में सेफ हाउस बन कर तैयार हो गया है. प्रोटोकॉल के अनुसार, चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती कर दी गई है. दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में भी सेफ हाउस बनाया गया है.

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Next Article

Exit mobile version