PM Modi Congratulated Indian Football Team: भारतीय फुटबॉल टीम ने मंगलवार को कुवैत को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर नौवीं बार सैफ चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया. दोनों टीमें 120 मिनट के खेल तक 1-1 से बराबरी पर थीं. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में भी स्कोर 4-4 के बराबरी पर था, जिसके बाद जीत-हार का फैसला सडन डैथ में हुआ. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैफ चैंपियनशिप का खिताब जीतने पर बुधवार को भारतीय टीम को बधाई दी और कहा कि उनका प्रदर्शन आने वाले खिलाड़ियों को प्रेरित करता रहेगा.
भारत ने एक बार फिर पहना चैंपियन का ताज पहना- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, ‘भारत ने एक बार फिर चैंपियन का ताज पहना. सैफ चैंपियनशिप 2023 में ब्लू टाइगर्स ने शानदार प्रदर्शन किया. हमारे खिलाड़ियों को बहुत बधाई.’ उन्होंने कहा, ‘इन एथलीटों के दृढ़ संकल्प और दृढ़ता से भरी भारतीय टीम की उल्लेखनीय यात्रा आने वाले खिलाड़ियों को प्रेरित करती रहेगी.’ बता दें कि भारत ने इससे पहले 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015 और 2021 में खिताब पर कब्जा किया था.
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी दी बधाई
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी ट्विटर पर भारतीय टीम को बधाई दी. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘हमने इसे फिर से किया है! फाइनल में कुवैत के साथ इतने रोमांचक मुकाबले में धैर्य बनाए रखने और रिकॉर्ड 9वीं बार सैफ चैंपियनशिप जीतने के लिए और शानदार प्रदर्शन करने के लिए ब्लूटाइगर्स को बधाई. भारत आपकी जीत से रोमांचित है, चमकते रहो!’
ऐसा रहा मैच का हाल
वहीं, भारत बनाम कुवैत फाइनल मैच की बात करें तो मुकाबले का पहला गोल कुवैत के खिलाड़ी अलकल्ड़ी ने किया. इस तरह मैच के 16वें मिनट में कुवैत ने 1-0 की बढ़त बना ली. वहीं, इसके बाद भारतीय टीम को 17वें मिनट में गोल करने का मौका मिला, लेकिन चूक गई. बहरहाल, भारत के लिए 39वें मिनट में कप्तान सुनील छेत्री ने गोल दागा. इस तरह भारतीय टीम ने बराबरी कर ली. इसके बाद खेल 1-1 की बराबरी पर आ गया. हालांकि, दोनों टीमों के खिलाड़ियों को इसके बाद भी कई मौके मिले, लेकिन गोल में तब्दील नहीं कर पाए. बहरहाल, मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने बाजी मारी.
