जामताड़ा में 22 अगस्त से चित्र प्रदर्शनी, झारखंड के वीर सपूतों को जानने का मिलेगा मौका

जामताड़ा के जेबीसी हाई स्कूल में 22 अगस्त से दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन हो रहा है. इस मौके पर लोगों को झारखंड के वीर सपूतों को जानने का मौका भी मिलेगा. इसको लेकर सोमवार को पेंटिंग, निबंध और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.

By Samir Ranjan | August 21, 2023 8:01 PM

Jharkhand News: जामताड़ा में मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन होगा. जिले के जेबीसी हाई स्कूल में 22 अगस्त, 2023 इस प्रदर्शनी का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में स्थानीय सांसद सुनील सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. केंद्र सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय अंतर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो की क्षेत्रीय धनबाद इकाई द्वारा अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री के आह्वान पर मेरा माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत इस चित्र प्रदर्शनी का आयोजन होना है. इस प्रदर्शनी में झारखंड के वीर सपूतों के ऊपर भी एक विशेष खंड में प्रदर्शनी लगेगी, ताकि लोग उनके जीवन के बारे में विस्तार से जान सकें.

प्राचार्य की विद्यार्थियों से अपील

सोमवार को इस कार्यक्रम के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें जेबीसी हाई स्कूल के छात्रों के बीच रंगोली, पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सुशील कुमार मरांडी ने कहा कि मेरा माटी मेरा देश एक प्रेरणादायक अभियान है जो हमें अपने देश और अपनी माटी से जोड़ता है. उन्होंने छात्रों से प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और विद्यालय प्रांगण में लगने वाली फोटो प्रदर्शनी को देखने का आग्रह किया.

Also Read: झारखंड : दुमका के जरमुंडी में जल्द खुलेगा सूबे का दूसरा सैनिक स्कूल, 50 एकड़ जमीन चिह्नित

पंच प्रण के बारे में दी जानकारी

केंद्रीय संचार ब्यूरो, धनबाद के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ओंकार नाथ पांडेय ने प्रधानमंत्री द्वारा जुलाई में रेडियो कार्यक्रम मन की बात में मेरा माटी मेरा देश अभियान के बारे में की गई शुरुआत के बारे में विस्तार से बताते हुए इससे संबंधित पंच प्रण के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने छात्रों से इस अवसर पर अपने देश की माटी को नमन करने और शहीदों का वंदन करने का सुझाव दिया.

पेंटिंग, रंगाेली व निबंध प्रतियोगिता के ये रहे विजेता

सोमवर को हुए पेंटिंग प्रतियोगिता में विजेता आठवीं कक्षा के सगेन मुर्मू, वहीं रूपेश कुमार महतो दूसरे स्थान पर रहे. रंगोली में पलक ग्रुप ने प्रथम स्थान पाया, वहीं सुप्रिया ग्रुप दूसरे स्थान पर रहा. इसके अलावा निबंध प्रतियोगिता में विजय कुमार महतो ने प्रथम स्थान और वर्षा कुमारी ने दूसरा स्थान प्राप्त की. सभी विजेताओं को 22 अगस्त को आयोजित फोटो प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

Also Read: झारखंड के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में 1992 सीट खाली, विद्यार्थी अब भी करा सकते हैं एडमिशन, जानें कैसे

इनकी रही अहम भूमिका

इस प्रतियोगिता के सफल संचालन में सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राजकिशोर पासवान के साथ विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार सिंह, दिवाकर मंडल, विक्की चौधरी, अशोक कुमार, फुलमनी समद और अनिता डांग ने अहम भूमिका निभाई.

Next Article

Exit mobile version