Paush Putrada Ekadashi 2023: नए साल की पहली एकादशी आज, पुत्रदा एकादशी पर जरूर करें इन नियमों का पालन

Paush Putrada Ekadashi 2023:पुत्रदा एकादशी व्रत नए साल में आज यानि 2 दिसंबर के दिन रखा जा रहा है.मान्यता है कि इस दिन एकादशी का उपवास रखने से और भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी की आराधना करने से भक्तों को सन्तान से संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिलता है.

By Shaurya Punj | January 2, 2023 10:22 AM
undefined
Paush putrada ekadashi 2023: नए साल की पहली एकादशी आज, पुत्रदा एकादशी पर जरूर करें इन नियमों का पालन 8

Paush Putrada Ekadashi 2023

नए साल 2023 में पहले माह जनवरी की शुरूआत पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी से हो चुकी है. इसे पुत्रदा एकादशी भी कहा जाता है.

Paush putrada ekadashi 2023: नए साल की पहली एकादशी आज, पुत्रदा एकादशी पर जरूर करें इन नियमों का पालन 9

Paush Putrada Ekadashi 2023

पंचांग के अनुसार 1 जनवरी 2023 को सायं 7.11 बजे एकादशी आरंभ हो चुकी है. यह अगले दिन रात्रि 8.23 बजे तक रहेगी.

Paush putrada ekadashi 2023: नए साल की पहली एकादशी आज, पुत्रदा एकादशी पर जरूर करें इन नियमों का पालन 10

Paush Putrada Ekadashi 2023

शास्त्रों में बताया गया है कि पुत्रदा एकादशी पर निर्जला या फलाहारी उपवास रखने से बहुत लाभ मिलता है

Paush putrada ekadashi 2023: नए साल की पहली एकादशी आज, पुत्रदा एकादशी पर जरूर करें इन नियमों का पालन 11

Paush Putrada Ekadashi 2023

माना जाता है कि इस दिन व्रत करने से निःसंतान को भी संतान प्राप्त होती है.पुत्रदा एकादशी करने वालों को मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है.

Paush putrada ekadashi 2023: नए साल की पहली एकादशी आज, पुत्रदा एकादशी पर जरूर करें इन नियमों का पालन 12

Paush Putrada Ekadashi 2023

इस दिन निर्जला व्रत किया जाता है.सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कर भगवान विष्णु की पूजा करें.

Paush putrada ekadashi 2023: नए साल की पहली एकादशी आज, पुत्रदा एकादशी पर जरूर करें इन नियमों का पालन 13

Paush Putrada Ekadashi 2023

इस यज्ञ से अखंड पुण्य की प्राप्ति होती है और व्यक्ति को समस्त प्रकार के भौतिक सुख प्राप्त होते हैं

Paush putrada ekadashi 2023: नए साल की पहली एकादशी आज, पुत्रदा एकादशी पर जरूर करें इन नियमों का पालन 14

Paush Putrada Ekadashi 2023

पुत्रदा एकादशी पर करें इन मंत्रों का जाप

ॐ नमो भगवते वासुदेवाय।

Next Article

Exit mobile version