OnePlus Open: भारत में धूम मचाने आ रहा वनप्लस का फोल्डेबल स्मार्टफोन, ऐसा होगा लुक; देखें VIDEO

OnePlus Open Launch Date - वनप्लस ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल (OnePlus X Twitter Handle) के माध्यम से आधिकारिक तौर पर वनप्लस ओपन स्मार्टफोन को टीज (OnePlus Open Smartphone Teaser) किया है. वनप्लस द्वारा शेयर की गई पोस्ट में लिखा है- A true OnePlus experience awaits. Opening Soon.

By Rajeev Kumar | October 12, 2023 10:08 AM

OnePlus Open Launch In India : वनप्लस (OnePlus) फैन्स के लिए गुड न्यूज है. अगर आप वनप्लस के फोल्डेबल फोन (OnePlus Foldable Phone) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो आपका इंतजार (Wait Over) अब खत्म होनेवाला है. वनप्लस ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल (OnePlus X Twitter Handle) के माध्यम से आधिकारिक तौर पर वनप्लस ओपन स्मार्टफोन को टीज (OnePlus Open Smartphone Teaser) किया है. वनप्लस द्वारा शेयर की गई पोस्ट में लिखा है- A true OnePlus experience awaits. Opening Soon. यानी एक सच्चा वनप्लस अनुभव इंतजार कर रहा है. ओपनिंग सून. टीजर इमेज से यह भी पता चल रहा है कि डिवाइस में गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 के समान बुक-स्टाइल डिजाइन मिलेगा. हालांकि टीजर में इसकी लॉन्च डेट (OnePlus Open Launch Date) का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन पिछली लीक से पता चलता है कि यह फोन भारत में 19 अक्टूबर को लॉन्च होगा. आपको बता दें कि हाल ही में यह फोन अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के हाथ में भी देखा गया है.

Also Read: 13,999 रुपये में आया 32MP सेल्फी कैमरा, 3D कर्व्ड स्क्रीन और 16GB RAM वाला सस्ता स्मार्टफोन

OnePlus Open फोल्डेबल स्मार्टफोन में क्या होगा खास? ये हैं संभावित फीचर्स

  • OnerPlus Open में 7.82 इंच की इनर-साइड में OLED स्क्रीन दी जा सकती है

  • इसके आउटर साइड में कंपनी 6.31 इंच की डिस्प्ले दे सकती है

  • आउटर और इनर दोनों ही स्क्रीन में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है

  • लीक्स की मानें, तो OnerPlus Open ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 का प्रॉसेसर मिलेगा

  • वनप्लस के इस फोन में 16GB तक की रैम और 1TB तक की स्टोरेज मिल सकती है.

वनप्लस ओपन कंपनी का फोल्डेबल स्मार्टफोन होने वाला है जिसको लेकर स्मार्टफोन मार्केट में चर्चा गर्म है. वनप्लस ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर फोन टीज कर दिया है और इसका इंडिया लॉन्च भी कंफर्म कर दी है. ब्लैक कलर में दिख रहा वनप्लस ओपन ऐसे टीज किया गया है कि इसके डिजाइन के बारे में केवल साइड का ही पता चलता है. फोन का रियर या फ्रंट पैनल यहां न के बराबर नजर आता है.

Also Read: Vivo T2 Pro 5G को सस्ते में खरीदने का मौका, यहां मिल रहे जबरदस्त ऑफर्स

फोटो में अलर्ट स्लाइडर बायीं ओर देखा जा सकता है जबकि पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दायीं तरफ हैं. फोन सेमी फोल्डेड दिखाया गया है. कंपनी ने हिंट दिया है कि जल्द ही इसके बारे में और खुलासा होगा. इसका मतलब यह कि फोन की लॉन्च डेट को लेकर घोषणा हो सकती है. वनप्लस ओपन फोन की कीमत के बारे में बात करें तो लीक्स के मुताबिक, भारत में यह 1,20,000 रुपये में लॉन्च हो सकता है. यह फोन सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ आ सकता है.

OnePlus Open के स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो यह 7.82 इंच के भीतरी डिस्प्ले के साथ आ सकता है जो OLED पैनल होगा. बाहरी डिस्प्ले 6.31 इंच का बताया गया है. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा. यह ऑक्टाकोर Snapdragon 8 Gen 2 SoC से लैस हो सकता है. इसके साथ 16 जीबी रैम और 1TB तक स्टोरज देखने को मिल सकती है. रियर में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 48 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर मिल सकता है. फ्रंट में इसके 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,805mAh बैटरी दी जा सकती है.

Also Read: 19999 में स्मार्टफोन, ईयरबड्स, स्मार्टवॉच और पावरबैंक; ये है शाओमी बडंल ऑफर

Next Article

Exit mobile version