NIA के बुलावे पर कश्मीर गया सिवान का युवक, आतंकी संगठन से मिले होने का हैं आरोप

एनआइए की टीम ने जब इरफान से पूछताछ की तो पता चला कि इरफान व एक युवक के बीच गहरी दोस्ती हैं. इसके बाद नगर थाना क्षेत्र के निराला नगर निवासी रघुवीर शर्मा के पुत्र बब्लु शर्मा को एनआइए की टीम ने उठाया और उससे काफी गहनता से पूछताछ की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2022 7:05 PM

सीवान जिले के युवकों पर एनआइए के टीम की पैनी नजर बनी हुई है. बीते कुछ दिनों में एनआइए की टीम ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से तकरीबन चार लोगों को लेकर अपने साथ गयी है. जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले बड़हरिया थाना क्षेत्र के बभनौली गांव के रहने वाला व सीवान मंडल कारा में बंद इरफान उर्फ चुन्नू को पूछताछ के लिए एनआइ की टीम कश्मीर लेकर गयी थी.

कश्मीर गया बबलू शर्मा 

वहीं एनआइए की टीम ने जब इरफान से पूछताछ की तो पता चला कि इरफान व एक युवक के बीच गहरी दोस्ती हैं. इसके बाद नगर थाना क्षेत्र के निराला नगर निवासी रघुवीर शर्मा के पुत्र बब्लु शर्मा को एनआइए की टीम ने उठाया और उससे काफी गहनता से पूछताछ की. जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया. लेकिन तीन दिन पहले पुणे की टीम ने उसे बुलाया और पूछताछ की. एनआइए की टीम यहां पूछताछ से संतुष्ट नहीं हुई और बब्लू शर्मा को कश्मीर बुलायी. जिसके बाद बब्लू शर्मा शनिवार को एनआइए पदाधिकारियों के बुलाने पर कश्मीर चला गया.

मिनी गन फैक्टरी के भंडाफोड़ में अभियुक्त बनाया गया था

बताया जाता है कि बब्लू शर्मा एक मिनी गन फैक्टरी के भंडाफोड़ में अभियुक्त बनाया गया था. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था. जेल से वापस आने के बाद शहर के एक प्रतिष्ठित गन हाउस में वह कार्य करता था. लेकिन जैसे ही एनआइए की टीम ने उसे उठाया और पूछताछ की और उसे कश्मीर बुलायी, यह खबर आग की तरह पूरे शहर में फैल गयी. पुलिस की माने तो युवक पर जिले के विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं.

एनआइए की टीम रख रही थी युवक पर पैनी नजर

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बब्लू शर्मा से पूछताछ के बाद एनआइए की टीम पैनी नजर रखी थी. वह जहां जहां जाता था, क्या करता था, सभी गतिविधियों पर नजर बनी हुई थी. यही नहीं इसके अलावे जिले के विभिन्न जगहों पर एनआइए की टीम ने युवकों से पूछताछ की हैं. सबसे बड़ा मामला यह हैं कि जांच कर रही कश्मीर की एनआइए की टीम को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के इशारे पर काम कर रहे लश्कर-ए-मुस्तफा, (एलइएम) से संबंध की बात बतायी गयी थी. इसी मामले को लेकर एनआइए की टीम की नजर सीवान पर हैं.

Also Read: RJD के संभावित मंत्रियों के साथ तेजस्वी यादव ने की बैठक, लालू यादव कैबिनेट विस्तार में कल होंगे शामिल

जिले में एनआइए के होने की सूचना पर सभी हो जाते हैं सतर्क

बताते चलें कि जिले में किसी न किसी युवक से सांठ गांठ तो होती ही हैं. लेकिन एनआइए की गिरफ्तारी के बाद गिरफ्तार युवक के साथी भी सतर्क हो जा रहे हैं. युवकों में यह भी भय उत्पन्न हो जा रहा है कि कहीं हमें भी उठा न लिया जाये.

Next Article

Exit mobile version