New Year 2024 Celebration: भारत की इन जगहों पर मनाएं 10 हजार के अंदर न्यू ईयर का जश्न, यहां जानें पार्टी Ideas

New Year 2024 Celebration: नया साल आने में बस कुछ दिन बचे हैं. जिसका इंतजार हर किसी को है, क्योंकि नया साल अपने साथ बहुत सारी खुशियां लेकर आने वाला है. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे भारत की उन जगहों के बारे में जहां आप 10 हजार के अंदर ही न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं. चलिए जानते हैं.

By Shweta Pandey | December 6, 2023 3:00 PM
undefined
New year 2024 celebration: भारत की इन जगहों पर मनाएं 10 हजार के अंदर न्यू ईयर का जश्न, यहां जानें पार्टी ideas 6

New Year 2024 Celebration: नया साल आने में बस कुछ दिन बचे हैं. जिसका इंतजार हर किसी को है, क्योंकि नया साल अपने साथ बहुत सारी खुशियां लेकर आने वाला है. दुनिया भर में इस दिन को अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है. 1 जनवरी 2024 को लेकर पूरी दुनिया तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. 31 दिसंबर 2023 की रात को भारत समेत लगभग सभी देशों में लोग पार्टी करते हैं और रात 12 बजने के साथ ही न्‍यू ईयर का स्वागत करते हैं. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे भारत की उन जगहों के बारे में जहां आप 10 हजार के अंदर ही न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं. चलिए जानते हैं उन जगहों के बारे में विस्तार से.

New year 2024 celebration: भारत की इन जगहों पर मनाएं 10 हजार के अंदर न्यू ईयर का जश्न, यहां जानें पार्टी ideas 7

न्यू ईयर की प्लानिंग अभी से कुछ लोग करना भी शुरू कर दिए हैं. कोई लोग हिल स्टेशन पर नया साल मनाने की सोच रहे हैं तो कुछ लोग ऐसी जगह खोज रहे हैं जहां अधिक ठंड भी न पड़ती हो और आराम से शांति से नए साल का स्वागत किया जा सकें. अगर आप भी ऐसी जगह खोज रहे हैं तो राजस्थान जा सकते हैं. यहां पर आप मात्र 10 हजार के अंदर नया साल सेलिब्रेट कर सकते हैं.

Also Read: Christmas 2023: ये हैं दुनिया के ऐसे देश, जहां कभी नहीं मनाया जाता क्रिसमस, जानें क्या है वजह
New year 2024 celebration: भारत की इन जगहों पर मनाएं 10 हजार के अंदर न्यू ईयर का जश्न, यहां जानें पार्टी ideas 8
उदयपुर

अगर आप मात्र 10 हजार के अंदर नया साल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो उदयपुर जा सकते हैं. यहां पर आपको 200 से लेकर 1500 के बीच होटल्स मिल जाएगा. जहां आप स्टे कर सकते हैं. बात करें उदयपुर की खासियत की तो इस शहर को राजस्थान का गुलाबी नगरी कहते हैं. यहां आप महलों और किलों का पूरा आनंद उठा सकते हैं. यहां पर ट्रैवल करने के लिए ज्यादा खर्चा भी नहीं पड़ता है.

Also Read: Christmas Day 2023: इस साल क्रिसमस को बनाना है खास, तो घूम आए जम्मू कश्मीर की ये खूबसूरत जगहें, देखें लिस्ट
New year 2024 celebration: भारत की इन जगहों पर मनाएं 10 हजार के अंदर न्यू ईयर का जश्न, यहां जानें पार्टी ideas 9
माउंट आबू

अगर आप नए साल का जश्न हिल स्टेशन पर सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो माउंट आबू जा सकते हैं. यहां आपको सस्ते में ठहरने के लिए होटल्स और खाने-पीने के लिए बेस्ट भोजन मिल जाएगा. 10 हजार के अंदर आप अपने दोस्तों के साथ माउंट आबू में नए साल का जश्न मनाने जा सकते हैं.

Also Read: PHOTOS: इस बार क्रिसमस की पार्टी करें साउथ इंडिया में, ये हैं घूमने की 3 बेस्ट जगहें
New year 2024 celebration: भारत की इन जगहों पर मनाएं 10 हजार के अंदर न्यू ईयर का जश्न, यहां जानें पार्टी ideas 10
पुष्कर

आप अगर अपने दोस्तों के साथ मात्र 10 हजार के अंदर नया साल सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो पुष्कर जा सकते हैं. राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित पुष्कर घूमने के लिए बेस्ट जगह है. यहां पर आपको ठहरने के लिए दो हजार के अंदर होटल्स मिल जाएगा.

Also Read: Christmas Day 2023: क्रिसमस को यादगार बनाने के लिए भारत के इन जगहों पर घूमने का बना सकते हैं प्लान, देखें LIST

Next Article

Exit mobile version