भारतीय टीम के इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीत से गदगद हुए सीएम नवीन पटनायक, 1 करोड़ रुपये इनाम की घोषणा की

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने एक बार फिर इंटरकॉन्टिनेंटल कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया के इस शानदार प्रदर्शन के बाद नवीन पटनायक ने 1 करोड़ रुपये इनाम की घोषणा की है.

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने एक बार फिर इंटरकॉन्टिनेंटल कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. रविवार (18 जून) को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने लेबनान को 2-0 से हराया. भारत के लिए इस मैच में कप्तान सुनील छेत्री और लल्लियांजुआला छंगटे ने गोल दागा. वहीं टीम इंडिया की इस जीत से ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक गदगद हो गए हैं. उन्होंने भारत की जीत के बाद 1 करोड़ रुपये इनाम टीम इंडिया को देने का ऐलान किया है.

नवीन पटनायक टीम इंडिया को इनाम में दिया 1 करोड़ रुपये

भारतीय फुटबॉल टीम के शानदार प्रदर्शन और इंटरकॉन्टिनेंटल कप में जीत के बाद ओड़िशा के सीएम नवीन पटनायक काफी खुश नजर आएं. टीम की इस जीत के बाद उन्होंने टीम इंडिया को 1 करोड़ रुपये इनाम में देने का एलान किया है. सीएम पटनायक ने कहा कि ‘सीएम ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रतिष्ठित इंटरकॉन्टिनेंटल कप की मेजबानी करना ओडिशा के लिए बहुत गर्व की बात है. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ओडिशा में कई और फुटबॉल कार्यक्रम आयोजित करने और ओडिशा और भारत में खेल के विकास का समर्थन करने का इरादा रखती है.’

5 साल बाद भारत ने जीता खिताब

भारत ने दूसरी बार इंटरकॉन्टिनेंटल कप खिताब अपने नाम किया. पिछली बार उसने 2018 में इस टूर्नामेंट को जीता था. वहीं, 2019 में दूसरे संस्करण में उत्तर कोरिया की टीम चैंपियन बनी थी. तब भारत सबसे अंतिम चौथे स्थान पर रहा था. 2019 के बाद कोरोना महामारी के कारण यह टूर्नामेंट आयोजित नहीं हो सका था. यह इंटरकॉन्टिनेंटल कप का तीसरा संस्करण है और भारत दूसरी बार चैंपियन बना है. पिछली बार भारत ने 2018 में इस टूर्नामेंट को जीता था. टीम इंडिया की इस जीत के बाद भारतीय टीम को जबरदस्त फायदा हुआ है.

Also Read: Watch: बेन स्टोक्स के चक्रव्यू को नहीं भेद पाएं उस्मान ख्वाजा, देखिए कैसे हुए आउट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Saurav kumar

Saurav kumar is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >