बच्चों के लिए भी घूमने के लिए अच्छी जगह है Nandan Pahar, जानें कैसे पहुंचे यहां

Nandan Pahar Tour: देवधर में बाबा बैद्यनाथ धाम के मंदिर और रेलवे स्टेशन से तीन किलोमीटर और देवघर बस स्टैंड से 2 किलोमीटर की दूरी पर नंदन पहाड़ स्थित है. इस पहाड़ को प्रकृति की खूबसूरती का उपहार तो मिला ही है पौराणिक मान्यताओं और कथाओं के चिन्हों से भी यह पहाड़ भरा पड़ा है.

By Shaurya Punj | August 28, 2023 10:33 PM
undefined
बच्चों के लिए भी घूमने के लिए अच्छी जगह है nandan pahar, जानें कैसे पहुंचे यहां 6

झारखंड के देवघर में बाबा वैद्यनाथ मंदिर के अलावा कई टूरिस्ट स्पॉर्ट हैं, जिनका मजा आप ले सकते हैं. इनमें से एक नाम आता है नंदन पहाड़ का, जो पौराणिक मान्यताओं के अलावा बच्चों का भी फेवरेट है.

बच्चों के लिए भी घूमने के लिए अच्छी जगह है nandan pahar, जानें कैसे पहुंचे यहां 7

नंदन हिल में एक बगीचा, तालाब और नंदन हिल एंटरटेनमेंट पार्क नाम का एक प्रसिद्ध थीम पार्क है जो एक मनोरंजन पार्क के रूप में काम करता है जिसमें कई तरह की सवारी होती है जिसका आनंद हरे भरे बगीचे के बीच लिया जा सकता है.

बच्चों के लिए भी घूमने के लिए अच्छी जगह है nandan pahar, जानें कैसे पहुंचे यहां 8

नंदन पहाड़, देवघर से 3 किलो मीटर दूरी पर स्थित है. पौराणिक कथाओं के अनुसार जब रावण ने जबरन शिवधाम में प्रवेश करने का प्रयास किया तो नंदी भगवान शिव के द्वारपाल थे. नंदी ने उन्हें भगवान शिव के परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया. रावण ने क्रोधित होकर उसे इस पर्वत पर फेंक दिया और इसलिए इस पहाड़ी को उसके नाम से जाना जाता है.

बच्चों के लिए भी घूमने के लिए अच्छी जगह है nandan pahar, जानें कैसे पहुंचे यहां 9

इसके साथ ही आपको बता दें कि यहां सूर्योदय और सूर्यास्त के समय का दृश्य काफी मनोरम होता है. पर्यटक यहां उगते सूर्य की लालिमा और डूबते सूर्य की बेहतरीन छठा का दर्शन करने भी आते हैं. यहां बच्चों के लिए काफी सारी मनोरंजन की व्यवस्था है.

बच्चों के लिए भी घूमने के लिए अच्छी जगह है nandan pahar, जानें कैसे पहुंचे यहां 10

आज कल इस नंदन पहाड़ को धार्मिक दृष्टि से कम पर्यटन के दृष्टि से अधिक देखा जाता. यहाँ बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के मनोरंजन के साधन जैसे झूले, बूट हाउस, भूत घर, डायनासोर स्लाइडिंग, राक्षस स्लाइडिंग, परी फ़ुब्बारा, मिरर हाउस और रेस्टोरेंट तथा विभिन्न प्रकार के जीव-जन्तु की प्रतिमाएँ हैं.

Next Article

Exit mobile version