MP Board Exam: कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा में नहीं मिलेगी एक्स्ट्रा आंसर-शीट, एक ही कॉपी में लिखना होगा पेपर

अब स्टूडेंट्स को एग्जाम में सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं दी जाएगी. छात्र-छात्राओं को एक ही कॉपी में अपना पूरा पेपर साॅल्व करना होगा. इस बार के परीक्षा सत्र में सप्लीमेंट्री कॉपी देने का प्रावधान खत्म कर दिया गया है.

By Nutan kumari | January 20, 2024 12:45 PM

MP Board Exam 2024: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (एमपीबीएसई) ने 2024 में आगामी कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इसी के साथ कुछ गाइडलाइन भी दिया है. सूचना के अनुसार, अब स्टूडेंट्स को एग्जाम में सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं दी जाएगी. इसके बजाए सिर्फ अब 32 पेज की आंसर शीट दी जाएगी. छात्र-छात्राओं को एक ही कॉपी में अपना पूरा पेपर साॅल्व करना होगा. इस बार के परीक्षा सत्र में सप्लीमेंट्री कॉपी देने का प्रावधान खत्म कर दिया गया है.

MP Board Admit Card 2024: कब होगी परीक्षा

कक्षा 10 और 12 के लिए एमपी बोर्ड परीक्षा (MP Board Exam 2024) पारंपरिक ऑफ़लाइन मोड का पालन करते हुए फरवरी और मार्च 2024 में आयोजित की जानी है. कक्षा 10 की परीक्षाएं 5 फरवरी से 28 फरवरी, 2024 के बीच निर्धारित हैं, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 6 फरवरी से 5 मार्च, 2024 के बीच होंगी.

Also Read: UGC NET Result 2023: अगर आप परीक्षा में नहीं हो पाते हैं सफल, तो इन क्षेत्रों में बनाएं अपना करियर
MP Board Admit Card 2024: कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

  • एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर शुरुआत करें

  • मुखपृष्ठ पर ‘प्रवेश पत्र’ या ‘हॉल टिकट’ अनुभाग देखें

  • उपयुक्त कक्षा (10वीं या 12वीं) और परीक्षा वर्ष (2024) चुनें

  • स्कूल अधिकारियों को आवेदन संख्या और कैप्चा कोड जैसे आवश्यक क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करना होगा

  • एक बार लॉग इन करने के बाद, प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का विकल्प ढूंढें और उस पर क्लिक करें

  • डाउनलोड करने के बाद, एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेने की सलाह दी जाती है. स्कूल छात्रों को भौतिक प्रतियां भी वितरित कर सकते हैं

Also Read: CGSOS Board Exam 2024: छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का डेटशीट जारी, 11 मार्च से होगी परीक्षा
Also Read: UP Police Bharti: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए फॉर्म में करेक्शन करने का आज लास्ट डेट, फटाफट करें अप्लाई
काले या नीले रंग के पेन का इस्तेमाल

बता दें कि आंसर शीट में ओएमआर शीट को काले या नीले रंग के बॉल पेन से रोल नंबर और अन्य जानकारियों पर गोला लगाकर भरना होगा. इसके साथ ही कॉपी में रोल नंबर छिपाने के लिए किसी भी तरह के स्टीकर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.

Next Article

Exit mobile version