Covid-19 से बचाव के लिए थर्ड जेंडर गंभीर, अलीगढ़ में अब तक 1 हजार से ज्यादा ने ली वैक्सीन

कोरोना के कहर से बचने के लिए वैक्सीन के महत्व को महिला, पुरूष ही नहीं थर्ड जेंडर भी जान रहे हैं, अलीगढ़ में एक हजार से अधिक थर्ड जेंडर ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है.

By Prabhat Khabar | January 25, 2022 3:34 PM

Aligarh News: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है. तीसरी लहर को देखते हुए हर कोई वैक्सीन ले रहा है. यही वजह है कि अलीगढ़ में कोरोना वैक्सीन के महत्व को महिला, पुरूष ही नहीं बल्कि थर्ड जेंडर भी समझ रहे हैं. जिले में अब तक एक हजार से अधिक थर्ड जेंडर ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है.

1004 थर्ड जेंडर ने लगवाई वैक्सीन

शुभ अवसरों पर घर में मंगल बधाई देने आने वाले मंगलामुखी यानि थर्ड जेंडर ने भी कोरोना टीकाकरण में खासी रूचि दिखाई है. टीकाकरण केंद्रों तक थर्ड जेंडर पहुंचकर टीका लगवा रहे हैं. अलीगढ़ में अब तक 1004 थर्ड जेंडर ने कोरोना वैक्सीन लगवाई. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि कोरोना टीकाकरण में थर्ड जेंडर ने अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को दर्शाता है, उनके शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए और सार्थक प्रयास किए जाएंगे.

Also Read: अलीगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर घटी, अब पॉजिटिव से ज्यादा डिस्चार्ज हो रहे हैं मरीज
अलीगढ़ में लगे 43 लाख से अधिक टीके

अलीगढ़ में अभी तक 43.39 लाख टीके लगे हैं, जिसमें 22.26 लाख पुरुषों और 20.96 लाख ने वैक्सीन ली. 1.39 लाख किशोरों ने भी वैक्सीन लगवाई है. अब तक 27.52 लाख ने पहली और 15.71 लाख ने दूसरी डोज ली है.

Also Read: PM Modi ने अलीगढ़ के राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं को दिया डिजिटल प्रमाणपत्र, डीएम ने दी शुभकामनाएं

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version