Masik Shivratri 2023: आज है वैशाख माह की मासिक शिवरात्रि, जानें शिवभक्तों के लिए क्यों खास है आज का दिन

Masik Shivratri 2023: वैशाख मासिक शिवरात्रि 18 अप्रैल, मंगलावर के दिन पड़ रही है. कहा जाता है कि इस दिन सच्चे मन से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से व्यक्ति को जीवन की कई मुश्किलों से छुटकारा मिलता है.

By Shaurya Punj | April 18, 2023 6:40 AM

Masik Shivratri 2023:  वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी. इस वर्ष यह दिन आज 18 अप्रैल, मंगलवार को पड़ रहा है. मान्यताओं के अनुसार, शिवरात्रि का व्रत बहुत ही प्रभावशाली माना जाती है. कहा जाता है कि इस दिन सच्चे मन से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से व्यक्ति को जीवन की कई मुश्किलों से छुटकारा मिलता है.

मासिक शिवरात्रि की पूजा

वैशाख मासिक शिवरात्रि 18 अप्रैल, मंगलावर के दिन पड़ रही है. दृग पंचांग के अनुसार शिवरात्रि तिथि का प्रारंभ 18 अप्रैल दोपहर 1 बजकर 27 मिनट से हो रहा है और समाप्ति अगले दिन 11 बजकर 23 मिनट पर होगी. 18 अप्रैल के दिन अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11 बजकर 54 मिनट से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक है. अमृतकाल काल रात 8 बजकर 30 मिनट से 10 बजकर 1 मिनट तक माना जा रहा है.

मासिक शिवरात्रि पूजा विधि

  • मासिक शिवरात्रि के दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर लें.

  • इसके बाद भगवान शिव के मंदिर या फिर घर के ही मंदिर में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें.

  • याद रखें की सबसे पहले शिवलिंग का अभिषेक करें. इसके लिए जल, शुद्ध घी, दूध, शक्कर, दही आदि से अभिषेक करें. कहा जाता है कि रुद्राभिषेक करने से भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं.

  • साथ ही इस दिन बेलपत्र, धतूरा, श्रीफल चढ़ाएं. इस बात का ख्याल रखें की आप बेल पत्र को अच्छे से साफ कर लें.

  • शिव पूजा करते समय शिव पुराण, शिव स्तुति, शिव अष्टक, शिव चालीसा और शिव श्लोक का पाठ करें.

  • संध्या के समय आप फलहार कर सकते हैं. ख्याल रखें की शिवरात्रि के व्रत में अन्न ग्रहण नहीं करना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. prabhatkhabar.com इसकी पुष्टि नहीं करता है)

Next Article

Exit mobile version