Gujarat Elections से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जारी किए 8 संकल्प, जनता से किया ये वादा

Gujarat Election 2022: कांग्रेस ने गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की जनता के लिए 8 वायदे किए हैं. इनमें एलपीजी सिलेंडर के प्राइस, फ्री बिजली और युवाओं के लिए नौकरी आदि शामिल हैं.

By Samir Kumar | November 4, 2022 12:40 PM

Gujarat Election 2022: चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. गुजरात में दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. वहीं, नतीजे 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश चुनाव के साथ ही घोषित किए जाएंगे. इन सबके बीच, कांग्रेस ने गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की जनता के लिए 8 वायदे किए हैं. इनमें एलपीजी सिलेंडर के प्राइस, फ्री बिजली और युवाओं के लिए नौकरी आदि शामिल हैं.

जानिए मल्लिकार्जुन खड़ने ने क्या कुछ कहा…

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सत्तारुढ़ बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सात करोड़ गुजराती बहन-भाई परिवर्तन के लिए केवल कांग्रेस पार्टी को विकल्प मानते हैं. कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि गुजरात के आठ संकल्प के तौर पर हम 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर, 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त, 10 लाख रुपये तक का इलाज एवं दवाइयां मुफ्त तथा किसानों का तीन रुपये लाख तक कर्ज माफ करेंगे.

गुजरात की जनता से कांग्रेस ने किया ये वादा

इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि अगर पार्टी गुजरात की सत्ता पर काबिज होती है, तो वह सरकारी नौकरियों में कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम को बंद करेगी. साथ ही 300 रुपये बेरोजगारी भत्ता का प्रावधान किया जाएगा. इसके अलावा, तीन हजार सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल, कोऑपरेटिव सोसायटी में दूध पर पांच रुपये लीटर सब्सिडी और कोरोना से जान गंवाने वाले तीन लाख लोगों के परिवार को 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

गुजरात में मतदाताओं को लेकर सामने आई ये जानकारी

चुनाव आयोग के मुताबिक, गुजरात विधानसभा चुनाव में 3,24,422 नए मतदाता इस बार पहली बार मतदान करेंगे. वहीं, राज्य में कुल पोलिंग बूथ की संख्या 51,782 है. आयोग के मुताबिक, गुजरात में स्थापित मतदान स्थलों में से कम से कम 50 फीसदी पोलिंग बूथ पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी. चुनाव आयोग के अनुसार, 142 मॉडल पोलिंग स्टेशन और 1274 पोलिंग स्टेशन ऐसे होंगे, जिनमें सिर्फ महिलाओं की तैनाती की जाएगी. इसके साथ ही इस बार शिपिंग कंटेनर भी पोल बूथ के रूप में इस्तेमाल होंगे. चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि तीसरे जेंडर के वोट करने के लिए भी आयोग कदम उठा रहा है. थर्ड जेंडर के एनरोलमेंट के लिए स्पेशल कैम्प लगाए जा रहे हैं.

Also Read: गुजरात चुनाव 2022: कौन होगा सीएम का चेहरा ? ‘आप’ से ये नाम रेस में आगे

Next Article

Exit mobile version