बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा (Kim Sharma) इन दिनों गोवा में हॉलीडे इंज्वॉय कर रही हैं. वो वहां से लगातार अपनी खूबसूरत और ग्लैमरस तसवीरें शेयर कर रही हैं जो लोगों का ध्यान खींच रही हैं. इस बीच उनकी कुछ तसवीरें फैंस को हैरान कर रही हैं जिसमें वो टेनिस स्टार लिएंडर पेस (Leander Paes) के साथ नजर आ रही हैं. इन तसवीरों में दोनों एकदूसरे के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं और साथ खाना खाते भी दिख रहे हैं.
दोनों बेहद करीब नजर आ रहे हैं और साथ में बेहद खुश भी हैं. इन तसवीरों के सामने आने के बाद दोनों की डेटिंग की खबरों ने जोर पकड़ा है. किम ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की, जो उसी दिन की लग रही है.तस्वीर के लिए उन्होंने ‘मिस्टर पी’ को क्रेडिट दिया है. उनकी ड्रेस वैसी ही है जो उन्होंने रेस्टोरेंट में पहनी है. दोनों को अक्सर मुंबई में खरीददारी करते हुए स्पॉट किया गया है.
https://www.instagram.com/p/CRRd2OjJog8/?
किम ने साल 2000 में शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन स्टारर मोहब्बतें से अभिनय की शुरुआत की थी. वो फिदा और ताजमहल: एन इटरनल लव स्टोरी जैसी फिल्मों में भी दिखाई दी हैं. कई ग्रैंड स्लैम विजेता टेनिस खिलाड़ी लिएंडर ने भी अभिनय में दबदबा बनाया है. उन्होंने 2013 की फिल्म राजधानी एक्सप्रेस से अपनी शुरुआत की, जिसमें जिमी शेरगिल और सुधांशु पांडे ने भी अभिनय किया था.
https://www.instagram.com/p/CROdf4NJ94J/?
बता दें कि किम का नाम एक्टर हर्षवर्धन राणे संग भी जुड़ा था. हर्षवर्धन और किम का ब्रेक अप्रैल 2019 में हुआ था. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक अजीबो गरीब पोस्ट करते हुए लिखा था, “के (किम) शुक्रिया महान आत्मा. यह शानदार था और भी बहुत कुछ. भगवान आपका भला करे और मेरा भी. बाय.”
हर्षवर्धन ने अपने ब्रेकअप के बारे में टाइम्स नाउ से बात करते हुए कहा था, “जो गलत हुआ वह मेरा डीएनए है. साफ है कि मैं पिछले 12 सालों से सिंगल था. सुनिश्चित करने के लिए एक कारण होना चाहिए क्योंकि बिना किसी कारण के कुछ भी नहीं होता है. मैंने उसे डेट करना शुरू कर दिया और वह इस धरती पर सबसे मजेदार इंसान है.”
