अपहृत बीएसएफ जवान सकुशल लौटे, बांग्लादेश के पशु तस्करों ने किया था अगवा
Kidnapped BSF Jawan Back To Barrack: भारत-बांग्लादेश सीमा पर पशु तस्करों का पीछा करते हुए घने कोहरे की वजह से गलती से बांग्लादेश की सीमा में दाखिल होने वाले अपहृत जवान सकुशल अपने बैरक में लौट आये हैं. घटना रविवार तड़के हुई थी, जब पशु तस्करों का पीछा करते हुए जवान सीमा पार चले गये. तस्करों ने जवान को बीजीबी के हवाले कर दिया था.
Table of Contents
Kidnapped BSF Jawan Back To Barrack: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बांग्लादेश के पशु तस्करों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जिस जवान का अपहरण कर लिया था, वह रविवार देर शाम सकुशल अपने बैरक में लौट गये. बीएसएफ के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ के एक जवान को बांग्लादेशी मवेशी तस्करों ने उस समय कथित तौर पर अगवा कर लिया, जब वह उनका पीछा करते हुए अनजाने में बांग्लादेश की सीमा में चला गया.
कोहरे की वजह से तस्करों के चंगुल में फंसा जवान
बीएसएफ की ओर से बताया गया है कि घटना रविवार सुबह जिले के मेकलीगंज इलाके में हुई. बीएसएफ ने इस मामले को ‘बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश’ (बीजीबी) के समक्ष उठाया. इसके बाद जवान शाम को सुरक्षित भारत लौट आया. अधिकारी ने बताया कि 174वीं बटालियन के जवान वेद प्रकाश तस्करों का पीछा करते हुए घने कोहरे के बीच अनजाने में सीमा पार चले गये थे, जिसके बाद बांग्लादेशी पशु तस्करों ने उन्हें अगवा कर लिया.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Kidnapped BSF Jawan Back To Barrack: बीएसएफ ने जवान का मामला बीजीबी के समक्ष उठाया
बीएसएफ के अधिकारी ने कहा कि यह मामला बीजीबी के समक्ष उठाया गया. बीएसएफ और बीजीबी अधिकारियों के बीच बैठकों के बाद वेद प्रकाश शाम को अपने शिविर में सकुशल लौट आये. वेद प्रकाश को बांग्लादेश के पशु तस्करों ने अगवा करने के बाद बीजीपी को सौंप दिया था.
इसे भी पढ़ें
बांग्लादेशी मवेशी तस्करों का दुस्साहस, बीएसएफ कांस्टेबल का किया अपहरण!
Indo Bangladesh Border: बीएसएफ ने 20.5 Kg गांजा के साथ 29 मवेशी के सिर बरामद किए, दो तस्कर गिरफ्तार
