मातंग काल में होगा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण, सिर्फ 20 मिनट का होगा शुभ मुहूर्त, जानिए

Kashi Vishwanath Corridor: अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि मंदिर का शिलान्यास का मुहूर्त निकालने वाले काशी के वैदिक विद्वान आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण का भी मुहर्त निकाला है.

By Prabhat Khabar | December 12, 2021 1:11 PM

काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण 13 दिसंबर को पीएम मोदी के हाथों होगा. काशी विश्वनाथ धाम को तैयार होने में करीब दो साल का समय लगा और काशी विश्वनाथ धाम में करीब 700 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. 13 दिसंबर को पीएम मोदी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट का लोकार्पण कर देश. की जनता को समर्पित करेंगे. काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण का मुहर्त भी निकाला गया है. काशी विश्वनाथ धाम 13 दिसंबर को रेवती नक्षत्र और श्लेषा नाड़ी में किया जाएगा.

अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि मंदिर का शिलान्यास का मुहूर्त निकालने वाले काशी के वैदिक विद्वान आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण का भी मुहर्त निकाला है. विद्वान गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने बताया की रेवती नक्षत्र और श्लेषा नाड़ी में किया जाएगा. सोमवार के दिन रेवती नक्षत्र एवं श्लेषा नाड़ी का काल 20 मिनट के लिए मिलेगा.

रेवती नक्षत्र का योग मातंग योग बनता है. मातंग काल मे विश्वनाथ धाम प्रतिष्ठा महोत्सव दिन के आठवें में करना सर्वोत्तम रहेगा. आठवां होरा चंद्रमा का है, शिव मस्तक पर विराजमान चंद्रमा इस कार्य में सहायक सिद्ध होंगे इस स्थिति पर एक महत्वपूर्ण योग भी बन रहा है. मातंग नाम के इस योग में किये जाने वाले कार्यों से कुल की अभिवृद्धि होती है.

उन्होंने बताया कि मातंग यानी हाथी. हाथी काफी बलवान होता है और हाथी मंगल और शुभ है. इसलिए राष्ट्र का कल्याण और विश्व की शांति होगी और चंद्रमा के बढ़ने से स्वास्थ्य भी बढ़ेगा. इसके साथ-साथ भार्गव मुहूर्त का भी संयोजन है. भार्गव मुहूर्त में उत्सव संबंधी काम करने चाहिए. भार्गव मुहूर्त में दोपहर 1.37 से 1.57 बजे तक का 20 मिनट का काल यह किसी भी प्रकार से सारी आपदाओं से रक्षा करने वाला है.

Also Read: Varanasi News: गुलाबी रंग से सज रहे काशी विश्वनाथ धाम तक जाने वाले मार्ग, दी जा रही आकर्षक डिजाइनिंग

रिपोर्ट : विपिन सिंह

Next Article

Exit mobile version