Karan Johar के बर्थडे पार्टी की इनसाइड फोटोज वायरल, फिल्मी सेट के तरह दिखा वेन्यू का नजारा
करण जौहर ने अपने 50वें बर्थडे पर ग्रैंड पार्टी रखी. उनकी लैविश पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई. अब इस ग्रैंड पार्टी की इनसाइड फोटोज सामने आई है, जिसमें अंदर का डेकोरेशन फिल्म के सेट की तरह लग रहा है.
करण जौहर ने अपना 50वां जन्मदिन बड़े ही खास अंदाज में अपने दोस्तों के साथ मनाया. फिल्म निर्माता ने इस दौरान काफी लैविश पार्टी रखी. जिसमें करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी, अनुष्का शर्मा, गौरी खान, ऋतिक रोशन, आलिया भट्ट, श्वेता बच्चन, विजय देवरकोंडा, रश्मिका मंदाना, टाइगर श्रॉफ, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ और मलाइका अरोड़ा सहित कई सेलेब्स शामिल हुए. सबकी तसवीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई. अब करण के बर्थडे की इनसाइड फोटोज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है.
करण जौहर के बर्थडे पार्टी का इंटीरियर डिजाइन काफी खूबसूरत था. उनके बर्थडे को प्रोडक्शन डिजाइनर अमृता महल की ओर से डिजाइन किया गया था. अंदर के फोटो पर नजर डाले तो यह किसी फिल्म के बड़े सेट से कम नहीं लग रहा था. चारों ओर लाइट्स और झूमर दिखाई दे रहे थे. जिसके आसपास ढेर सारे फूल लगे हुए थे. साइड में पियानों पर म्यूजिक चल रहा था. वहीं फ्लोर पर टेबल था. जिसपर सेलेब्स एंजॉय कर रहे थे. डांस करने के लिए चेस डिजाइन का एक फ्लोर बना हुआ था. जिसपर शाहरुख खान ने करण के साथ जबरदस्त डांस किया.
काजोल से लेकर मलाइका अरोड़ा और जाने-माने डिजाइनर मनीष मल्होत्रातक, कई सेलेब्स ने करण जौहर की पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट की. काजोल ने बर्थडे बॉय करण के साथ एक तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘सभी दांत, मुस्कान और चमक. जन्मदिन मुबारक हो @karanjohar.. लव यू.” रवीना टंडन को सैफ अली खान और जूही चावला के साथ पोज देते हुए भी देखा गया. एक अन्य क्लिक में, उन्होंने रानी मुखर्जी के साथ एक सेल्फी ली. मनीष मल्होत्राने श्वेता बच्चन, शनाया कपूर और गौरी खान के साथ फोटोज शेयर की.
करण जौहर के ग्रैंड पार्टी में कियारा आडवाणी, वरुण धवण के साथ स्पॉट की गई. उनके रुमर्ड बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा भी पहुंचे थे. पार्टी में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन भी शामिल हुए. ऐश्वर्या शिमरी गोल्डन गाउन में एकदम स्टनिंग लगी. इस पार्टी की शान ऋतिक रोशन भी बने. एक्टर अपनी रुमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ दिखे. पार्टी खत्म होने के बाद सिड कियारा के साथ घर गए.
