लॉकडाउन के बाद अब बॉलीवुड सेलेब्स शूटिंग सेट पर लौट रहे हैं. लेकिन इस लॉकडाउन में अपने काम में हमेशा बिजी रहनेवाले सितारों ने अपने घर में समय बिताया और इस दौरान अपने अंदर छुपे टैलेंट का सामने लाया. कंगना रनौत, करीना कपूर, अनुष्का शर्मा से लेकर दीपिका पादुकोण तक कई चर्चित सेलेब्स ने लॉकडाउन के दौरान कई चीजें सीखी. उन्होंने प्रशंसकों से भी अपने इस टैलेंट का शेयर किया. हम आपको सेलेब्स के कुछ ऐसे ही इंस्टा पोस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसपर शायद आपकी नजर नहीं गई.
बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी संगीत प्रतिभा को निखारने का काम कर रही हैं. पद्मावत अभिनेत्री पियानो बजाना सीख रही हैं. इसका खुलासा उनके पति और अभिनेता रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन के दौरान अपनी पत्नी के इस नए जुनून का खुलासा किया. दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर अपने पियानो की एक तस्वीर भी पोस्ट की थी
https://www.instagram.com/p/B_1fol7jJZl/
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रमुख दिवा कंगना रनौत भी पियानोवादक हैं. पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश के मनाली में अपने घर पर लॉकडाउन के दौरान कंगना रनौत ने लव स्टोरी थीम पियानो बजाते हुए एक क्लिप अपलोड किया था. फिलहाल कंगना इस समय मुंबई में है और शिवसेना के साथ जुबानी जंग को लेकर चर्चा में बनी हुई है. सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं.
https://www.instagram.com/p/CBNFzSQAfPq/
Also Read: उर्वशी रौतेला ने शेयर की ये बोल्ड तसवीर, एक्ट्रेस की वायरल PHOTO देख फैंस दे रहे ऐसी सलाह
करीना कपूर और सैफ अली खान ने बेटे तैमूर के साथ कलरफल पेंटिंग बनाने में अपना समय बिताया. सैफ ने तैमूर की दीवार पेंटिंग करते हुए तसवीर भी साझा की थी. बता दें कि हाल ही करीना और सैफ ने घोषणा की थी कि वह अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. करीना आखिरी बार बॉलीवुड के एक्शन हीरो अक्षय कुमार के साथ फिल्म गुड न्यूज़ में देखी गई थीं.
https://www.instagram.com/p/B_H8YKjFn0x/
https://www.instagram.com/p/CC-p_izJCxi/
श्रीलंकाई ब्यूटी जैकलीन फर्नांडीज ने लॉकडाउन में सलमान खान के शहर से दूर पनवेल स्थित फॉर्महाउस में समय बिताया था. उन्होंने कई तसवीरें भी साझा की थी. उनका वर्तमान जुनून घुड़सवारी है. डिशूम अभिनेत्री एमेच्योर राइडर क्लब, मुंबई की एक निजी संस्था में घुड़सवारी सीख रही हैं.
https://www.instagram.com/p/B_RMXUwnBuR/
अनुष्का शर्मा ने लॉकडाउन के दौरान अपने पति विराट कोहली को एक डेशिंग हेयरकट दिया. भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने खुद इसका वीडियो शेयर किया था जो तेजी से वायरल हुआ था. इसके अलावा दोनों अपने पालतू डॉग्स के साथ भी समय बिताते दिखे थे. यह कपल जल्द ही अपने घर में नन्हे मेहमान का स्वागत करने को तैयार है. अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं. कोहली इस समय संयुक्त अरब अमीरात में हैं, जहां इंडियन प्रीमियर लीग – 19 सितंबर से शुरू होने वाला है. वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान हैं.
https://twitter.com/AnushkaSharma/status/1243765087342477318
https://www.instagram.com/p/B_EwaTjJL-G/
Posted By: Budhmani Minj
