वेस्ट बंगाल पब्लिक सर्विस कमीशन की फर्जी वेबसाइट बनाकर धोखाधड़ी कर रहा था युवक, झारखंड से हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम तरुण नायक (25) है. उसने डब्ल्यूबीपीएससी की फर्जी वेबसाइट तैयार की थी. जांच में साइबर थाने की पुलिस ने फर्जी वेबसाइट की रजिस्ट्रेशन जानकारी कलेक्ट की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2023 10:09 PM

West Bengal News: वेस्ट बंगाल पब्लिक सर्विस कमीशन (डब्ल्यूबीपीएससी) की फर्जी वेबसाइट बना कर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी करने की तैयारी कर रहा था एक युवक. हालांकि, सही समय पर कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) के साइबर थाने (Cyber Police Station) की पुलिस को इसकी भनक मिल गयी और आरोपी युवक को झारखंड के जमशेदपुर के कदमा इलाके से मंगलवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपी को कोलकाता लाये जाने की प्रक्रिया जारी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम तरुण नायक (25) है. उसने डब्ल्यूबीपीएससी की फर्जी वेबसाइट तैयार की थी. जांच में साइबर थाने की पुलिस ने फर्जी वेबसाइट की रजिस्ट्रेशन जानकारी कलेक्ट की. साथ ही आइपी एड्रेस का भी पता लगाया. इसके अलावा सीडीआर और आइएमइआइ नंबरों का भी पता लगाया गया.

Also Read: बंगाल की प्रोफेसर से 3.6 लाख की ठगी का जामताड़ा कनेक्शन, साइबर क्राइम गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

इस जानकारी के आधार पर पुलिस आरोपी के ठिकाने तक पहुंची और उसके घर से इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण व मामले से जुडे़ दस्तावेज जब्त किये गये. आरोपी के खिलाफ इनफॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी एक्ट की धाराओं 66, 43 और 66 सी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Also Read: झारखंड का ATM, बंगाल का SIM, बिहार के लोग और उत्तर प्रदेश में साइबर क्राइम

Next Article

Exit mobile version