Jharkhand Crime News: खूंटी शहर में चोरों ने दो जगह पर की लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

खूंटी शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है. शुक्रवार को शहर में दिनदहाड़े दो चोरी की घटनाएं घटी. पहले मामले में स्कूटी के डिक्की में रखे लाखों के गहने की चोरी कर ली, वहीं दूसरे मामले में बैंक से रुपये लेकर निकली रही एक महिला के बैग से 50 हजार रुपये की चोरी कर ली गयी.

By Samir Ranjan | September 16, 2022 7:30 PM

Jharkhand Crime News: खूंटी शहर में उच्चकों ने दिनदहाड़े दो चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. पहली घटना एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में बने मार्केट कॉम्प्लेक्स में हुई. जहां एक ज्वेलरी दुकानदार की स्कूटी से लगभग छह से सात लाख रुपये के गहने की चोरी कर ली गयी. वहीं, दूसरी घटना शहर के बैंक ऑफ इंडिया से रुपये निकासी कर बाहर निकल रही महिला से चोरों ने 50 हजार रुपये की चोरी कर लिया. इन दोनों मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है.

चोरों ने स्कूटी की डिक्की से लाखों के गहने किए गायब

भुक्तभोगी शुभम सोनी ने बताया कि दुकान खोलने के लिए शुक्रवार को अपने घर से निकला था. स्कूटी की डिक्की में दुकान के जेवर और अपना एडमिट कार्ड लेकर चला था. इस क्रम में जब वह दुकान पहुंचा, तो दुकान के बाहर मल पड़ा हुआ देखा. जिसे साफ करने के लिए वह पानी लेने गया. मल साफ करने के बाद जब स्कूटी की डिक्की को खोलने गया, तो देखा कि स्कूटी की डिक्की का लॉक टूटा हुआ है. डिक्की में रखे जेवर गायब थे.

खूंटी थाना में की लिखित शिकायत

इस संबंध में खूंटी थाना में लिखित शिकायत की गयी. जानकारी मिलते ही मामले की छानबीन के लिए तत्काल एसडीपीओ अमित कुमार, इंस्पेक्टर सुकांत त्रिपाठी, थाना प्रभारी कामेश्वर प्रसाद सहित अन्य पुलिसकर्मी वहां पहुंचे. उन्होंने भुक्तभोगी से पूछताछ किया. भुक्तभोगी ने बताया कि वह घर से निकलने के बाद शहर में एक मोबाइल दुकान के पास रुका था. इसके बाद वह बिरसा कॉलेज गया. जिसके बाद वह अपनी दुकान आया था.

Also Read: Vishwakarma Puja 2022: यूसिल माइंस क्षेत्र का 17 सितंबर को लोग कर सकेंगे दीदार, बस की मिलेगी सुविधा

महिला की बैग से 50 हजार रुपये की चोरी

दूसरी घटना शहर के बीचोबीच स्थित बैंक ऑफ इंडिया में हुई. जहां पैसे की निकासी कर बाहर निकल रही महिला के बैग से 50 हजार रुपये की चोरी हुई. भुक्तभोगी कटहल टोली निवासी ग्रेस सुरीन ने थाना में लिखित शिकायत की है. उन्होंने बताया कि वह पैसे की निकासी कर बैंक से निकल रही थी. इसी क्रम में बैंक ऑफ इंडिया के गेट के पास किसी ने उसके बैग में ब्लेड से काटकर रुपये निकाल लिये.

Next Article

Exit mobile version