Jharkhand Crime News : क्रिमिनल सुजीत सिन्हा को लातेहार पुलिस ने रिमांड पर लिया, खुल सकते हैं कई राज

Jharkhand Crime News, Latehar News : लातेहार जिला की पुलिस ने क्रिमिनल सरगना सुजीत सिन्हा को रिमांड पर लिया है. सुजीत सिन्हा को रिमांड पर लेकर लातेहार पुलिस उससे कई मामलों में पूछताछ कर रही है. इस बात की जानकारी एसपी प्रशांत आनंद ने दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2021 9:00 PM

Jharkhand Crime News, Latehar News, लातेहार (चंद्रप्रकाश सिंह) : लातेहार जिला की पुलिस ने क्रिमिनल सरगना सुजीत सिन्हा को रिमांड पर लिया है. सुजीत सिन्हा को रिमांड पर लेकर लातेहार पुलिस उससे कई मामलों में पूछताछ कर रही है. इस बात की जानकारी एसपी प्रशांत आनंद ने दी.

एसपी श्री आनंद ने बताया कि लातेहार जिले के चंदवा, बालूमाथ एवं लातेहार थाना में सुजीत सिन्हा व अमन साव के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनके द्वारा कोयला कारोबारियों, रेलवे एवं अन्य संवेदकों से लेवी वसूली के अलावा तेतरियाखाड़ कोलियरी में फायरिंग व आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. पुलिस इसके पूर्व अमन साव को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है.

मालूम हो कि सुजीत सिन्हा व अमन साव के द्वारा पिछले एक वर्ष में बालूमाथ के तेतरियाखाड़ कोलियरी के अलावा मगध आम्रपाली में भी आगजनी व फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. इसके अलावा लातेहार में रेलवे संवेदक पर भी फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है.

Also Read: लातेहार के महुआडांड़ में बिना खाता खोले ही बैंक ने ऋण वसूली का थमाया नोटिस, ग्रामीण परेशान

उपरोक्त मामलों के अलावा कई संवेदकों से लेवी वसूलने का मामला भी विभिन्न थानों में दर्ज है. ज्ञात हो कि सुजीत सिन्हा वर्तमान में जमशेदपुर जिला के घाघीडीह जेल तथा अमन साव हजारीबाग स्थित केंद्रीय कारा में बंद है.

गिरोह के कई अपराधियों को पुलिस ने किया है गिरफ्तार

पुलिस ने सुजीत सिन्हा व अमन साव गिरोह के एक दर्जन से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेज चुकी है. गत आठ मार्च को तीन,14 मार्च को दो, 10 अगस्त को चार, चार दिसंबर को दो (एके-47 के साथ) तथा 12 जनवरी 2021 को सात अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version