Varanasi News: मतदान को लेकर जिला प्रशासन की पहल, मतदाताओं को भेजा गया खास आमंत्रण पत्र

मतदाताओं के लिए आमंत्रण पत्र को बहुत ही आकर्षक ढंग से बनाया गया है, जिसमें पहली लाइन लिखी गयी है कि 'भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण तुम्हे बुलाने को, 7 मार्च को भूल न जाना वोट डालने आने को.' इसके बाद मतदान दिवस और दिनांक के साथ ही साथ मतदान स्थान और समय भी लिखा गया है.

By Prabhat Khabar | March 6, 2022 10:46 PM

Varanasi News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और आखिरी चरण में वाराणसी में 7 मार्च को मतदान होगा. चुनाव के आखिरी चरण में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पिछले तीन महीने से जिला निर्वाचन कार्यालय और स्वीप वाराणसी लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रहा था. ऐसे में मतदान से एक दिन पहले जिला निर्वाचन कार्यालय ने लोकतंत्र के पर्व में सभी मतदाताओं को शामिल होने के लिए एक आमंत्रण पत्र जारी किया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

आकर्षक ढंग से बनाया गया आमंत्रण पत्र

मतदाताओं के लिए आमंत्रण पत्र को बहुत ही आकर्षक ढंग से बनाया गया है, जिसमें पहली लाइन लिखी गयी है कि ‘भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण तुम्हे बुलाने को, 7 मार्च को भूल न जाना वोट डालने आने को.’ इसके बाद मतदान दिवस और दिनांक के साथ ही साथ मतदान स्थान और समय भी लिखा गया है.

Also Read: Varanasi Chunav 2022: वाराणसी में 2017 में बीजेपी गठबंधन ने किया क्लीन स्वीप, इस बार मिलेगी कड़ी टक्कर?
अच्छी सरकार के लिए मतदान करना जरूरी है 

आमंत्रण पत्र को लेकर स्वीप आइकॉन और अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा ने बताया कि मतदान करना देशहित के लिए जरूरी है. यदि आप अच्छी सरकार चाहते हैं सुविधाएं चाहते हैं तो आपका मतदान करना जरूरी है.

Also Read: UP Chunav 2022: यूपी चुनाव के सातवें चरण में आजमगढ़ से गाजीपुर और वाराणसी तक मतदान, यहां पढ़ें समीकरण
मतदान करने अवश्य जाएं

स्वीप आइकॉन नीलू मिश्रा ने कहा कि मतदान हम सब का राष्ट्रीय अधिकार है. ऐसे में सभी बनारसवासी 7 मार्च को अपने घरों से निकलकर मतदान करने अवश्य जाएं ताकि हमें एक सशक्त और विकास परख सरकार मिल सके.

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Next Article

Exit mobile version